Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया ने हनीमून डेस्टिनेशन पर मनाया पहला क्रिसमस

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया ने हनीमून डेस्टिनेशन पर मनाया पहला क्रिसमस

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिम्बचिया के साथ दुबई में हनीमून मना रही है. भारती और हर्ष का शादी के बाद यह पहला क्रिसमस है. दोनों ने दुबई में ही अपना पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. भारती ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हर्ष की फोटो शेयर की है.

Advertisement
Comedian Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa celebrate their honeymoon in dubai and also celebrate Christmas
  • December 25, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया की शादी के बाद पहला क्रिसमस दुबई में मनाया है. दोनों दुबई में अपना हनीमून मना रहे है. भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. फोटो में भारती और हर्ष अपने पहले क्रिसमस को सेलिब्रेशन पर काफी खुश नजर आ रहे है. साथ ही भारती ने सबको क्रिसमस की शुभकामना दी है.

 कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया ने 3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके है. दोनों की शादी का फंक्शन कई दिनों तक गोवा में चला था. भारती की शादी में पूरे टीवी जगत के स्टार ने जमकर मस्ती की थी. वहीं भारती और हर्ष अपने एक महीने के लम्बें हनीमून पर दुबई में है. दुबई के बाद दोनों युरोप, इटली और रोम में अपना हनीमून मनाने वाले है. भारती और हर्ष अपने हनीमून को काफी एन्जॉय कर रहे है. भारती और हर्ष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. आए दिन भारती और हर्ष अपनी हनीमून के फोटो शेयर करते है.

बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया एक दुसरे को कई सालों से डेट कर रहे है. भारती और हर्ष कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘झलक दिखाला जा’ में हिस्सा ले चुके है. दोनों को शो में दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसी शो के दौरान भारती और हर्ष की लव स्टोरी पूरी दुनिया के सामने आई थी.

https://www.instagram.com/p/BdHBc7-lghn/?hl=en&taken-by=bharti.laughterqueen

https://www.instagram.com/p/BdF5AWKFlMd/?hl=en&taken-by=bharti.laughterqueen

https://www.instagram.com/p/Bc7yUGtFcq1/?hl=en&taken-by=bharti.laughterqueen

 

 

ये भी पढ़े

Christmas 2017: दिव्यांका त्रिपाठी, दीपिका सिंह, लोपा मुद्रा समेत इन टीवी स्टार्स ने कुछ इस अंदाज में मनाया क्रिसमस

बॉलीवुड हिट सॉन्ग 2017: बॉलीवुड के इन 10 गानों ने लोगों को नचाने पर किया मजबूर

https://www.youtube.com/watch?v=1fN5KlooBBk

 

 

 

Tags

Advertisement