Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये कॉमेडियन स्लिम दिखने के चक्कर में गवां बैठा था अपनी जान, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में किया है काम

ये कॉमेडियन स्लिम दिखने के चक्कर में गवां बैठा था अपनी जान, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में किया है काम

गदर, एतराज जैसी फिल्मों में काम कर चुके कॉमेडियन विवेक शौक ने कई फिल्मों में काम किया है. इस हास्य कलाकार ने फिल्मों में स्लिम दिखने के चक्कर में अपनी जान गवां दी थी. जी हां, आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है. उन्होंने वजन घटाने के लिए सर्जरी भी करवाई थी लेकिन इस सर्जरी के बाद उनकी हालात बिगड़ गई.

Advertisement
Vivek Shauq death
  • March 21, 2018 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. गदर जैसी फिल्मों में काम करने वाले सुपरहिट कॉमेडियन हीरो विवेक शौक ने बॉलीवुड में कई फिल्में की. विवेक शौक जैसे हास्य कलाकार ने अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को खब हंसाया है. विवेक शौक जैसे मशहूर कलाकार ने फिल्मों में स्लिम दिखने के चक्कर में अपनी जान गवां दी थी. जी हां, आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है. विवेक की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. लेकिन उन्होंने वजन घटाने के लिए सर्जरी भी करवाई थी लेकिन इस सर्जरी के बाद उनकी हालात बिगड़ गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक शौक की जिद्द थी की वो स्लिम व फिट दिखें. जिसके लिए उन्होंने 3 जनवरी 2011 को वजन घटाने का ऑपरेशन यानि लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी. लेकिन बताया जाता है इस सर्जरी को करवाने के बाद करीब दो घंटे बाद ही उनकी हालत बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है. मीडिया के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया था कि उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके बाद वो कोमा में चले गए. ठीक सात दिन विवेक की मौत हो गई.

विवेक शौक गदर एक प्रेम कथा, दिल है तुम्हारा, हमको दीवाना कर गए, इंटरनेशन खिलाड़ी, एतराज, मीनी पंजाब, दिल दीवाना, बरदाश्त, वादा रहा, बब्बर, अपनी बोली अपना देश, महाराष्ट्र, लाइफ पार्टनर, चक दे फटे, जमीर, कोई मिल गया, अंदाज, काश आप हमारे होते जैसे फिल्मों में काम किया है.

इस फोटो की वजह से कभी रिजेक्ट हुए थे अमिताभ बच्चन, इंस्टाग्राम पर शेयर कर कही ये बात

Jannat Zubair Rahmani Photos: जन्नत जुबैर की 35 सुंदर और क्यूट फोटो

Tags

Advertisement