बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने साल 2018 दिसंबर में गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी रचाई. अब कपिल और गिन्नी के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है वह दिसंबर तक पैरेंट्स बनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स् के गिन्नी प्रेग्नेंट हैं इस वजह से उनका खूब ध्यान रखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि कपिल की मम्मी मुंबई पहुंच चुकी हैं ताकि वह अपनी बहू का ध्यान रख सकें. कपिल शर्मा और गिन्नी की ओर से अभी तक ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं की गई है.
कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा और उनका परिवार गिन्नी चतरथ का काफी ध्यान रख रहे हैं. कपिल शर्मा तो अपनी शूटिंग में भी बदलाव कर पत्नी को समय देने पर विचार कर रहे हैं. उनकी मां भी मुंबई बहू का ख्याल रखने के लिए आ गई हैं.
बता दें कि कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को पंजाब के जालंधर में गिन्नी के साथ शादी की थी. कपिल और गिन्नी एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे और पिछले साल वह शादी में बंधन में बंधे. लंबे समय से टीवी ब्रेक के बाद वह अपने नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से वापस टीवी पर नजर आए. जहां एक बार फिर सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट जैसे कई सितारों ने आकर इस शो को खूब ऊंचाई तक पहुंचाया. कपिल शर्मा की मेजबानी में ये शो एक बार फिर दर्शकों को पसंद आ रहा है.
कपिल और गिन्नी चतरथ ने शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया. पहला रिसेप्शन चंडीगढ़ फिर दूसरा मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था. मुंबई में आयोजित रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह व मीका जैसे कई सितारों ने शिरकत की थी.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…