मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अपने व्यंग्य और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर मुनव्वर इस बार अपने गुस्से की वजह से चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह एक शख्स पर भड़कते नजर आ रहे हैं। लेकिन मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ, जिससे मुनव्वर को गुस्सा आ गया आइए जानते है।

फैन पर क्यों भड़के मुनव्वर

घटना ECLT10 मैच के बाद की है, जब मुनव्वर पवेलियन की ओर लौट रहे थे। तभी स्टेडियम में बैठे एक शख्स ने उनका नाम जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। मुनव्वर ने जब उस ओर देखा, तो फैन ने “नाजिला कैसी है?” सवाल पूछ लिया। यह सुनते ही मुनव्वर गुस्से में आ गए और उन्होंने पलटकर जवाब दिया, “इधर आ जा… तू इधर आना, बताता हूं।” हालांकि, इस बीच ग्राउंड स्टाफ ने मामले को शांत किया और विवाद को बढ़ने से रोक लिया।

कब हुई शादी?

मुनव्वर फारुकी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के विनर बनने के बाद से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे है। शो में आने से पहले वह नाजिला सीताशी को डेट कर रहे थे। हालांकि शो जीतने के बाद मुनव्वर ने 26 मई 2024 को मेहजबीन कोटवाला से शादी कर ली।

मुनव्वर और मेहजबीन दोनों के हैं बच्चे

मेहजबीन कोटवाला की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी से 10 साल की एक बेटी है, जबकि मुनव्वर का भी अपनी पहली शादी से एक बेटा है। उनकी शादी के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। वहीं अब स्टेडियम मेंहुए इस विवाद के बाद मुनव्वर फिर चर्चा का हिस्सा बन गए है।

ये भी पढ़ें: आमिर खान से तीसरी रिश्ते से खुश नहीं बेटी आयरा खान, कार में रोती हुई आई नजर, वायरल वीडियो