Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Coldd Lassi aur Chicken Masala Teaser Released Watch Video: दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खंडेलवाल की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला का टीजर रिलीज, लाजवाब लव स्टोरी के साथ देखें रोमांस का तड़का

Coldd Lassi aur Chicken Masala Teaser Released Watch Video: दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खंडेलवाल की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला का टीजर रिलीज, लाजवाब लव स्टोरी के साथ देखें रोमांस का तड़का

Coldd Lassi aur Chicken Masala Teaser Released Watch Video: दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खनडेलवाल की ऑल्ट बाला जी पर आनेवाली वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला का पहला टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें दिव्यांका और राजीव खंडेलवाल की लाजवाब लवस्टोरी देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
Coldd Lassi aur Chicken Masala Teaser
  • August 12, 2019 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खनडेलवाल की ऑल्ट बाला जी पर आनेवाली वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला का पहला टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें दिव्यांका और राजीव खंडेलवाल की लाजवाब लवस्टोरी देखने को मिलेगी. टीजर देखकर कहा जा सकता है, कि दोनों स्कूल मैनेजमेंट के स्टूडेंट रहते हैं. जिनकी टेस्टी लव स्टोरी देखने को मिलती है. लेकिन बाद में दोनों अलग हो जाते हैं. ये क्यूट सी लव स्टोरी काफी कमाल की होने वाली है. दोनों एक्टर कमाल के हैं, जिसे हर कोई पसंद करता हैं. पर्दे पर ये जोड़ी काफी धमाल मचाने वाली हैं. दिव्यांका और राजीव खनडेवाल की ये सीरीज ऑल्ट बाला जी और जी फाइव पर जल्दी ही सट्रमींग होने वाली है इसके डेट की कोई जानकारी अबतक सामने नहीं आई है.

इससे पहले इस वेब सीरीज की शूटिंग के वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खनेडवाल काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. बता दें दिव्यांका और राजीव पहली बार किसी वेब सीरीज में नजर आएंगे. पर्दे पर दोनों की जोड़ी पहली बार नजर आने वाली है. ये वेब सीरीज एक लव स्टोरी है. जिसमें रोमांस का टड़का और फुल रोमांस देखने को मिलेगा.

इसकी कहानी दो होटेल मैनेजमेंट स्टूडेंट की है, जिसमें दोनों की लव स्टोरी नजर आएगी इसकी कहानी जया मिश्रा ने लिखा है. बता दें डिजिलट पैलेटफॉर्म पर दिव्यांका त्रिपाठी की ये डेब्यू है. ये है मोहब्बतें सिरीयल से फैन्स के दिलों में जगह बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी सिगींग शो की होस्ट भी हैं. दिव्यांका के फैन्स इस सीरीज का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.दिव्यांका त्रिपाठी टेलीविजन की बेहद ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं अपने अभिनय से वह फैन्स के दिलों पर राज करती हैं.

https://www.instagram.com/p/B1D0Ua-ng9Y/

https://www.instagram.com/p/B0xbeQEHMng/

https://www.instagram.com/p/B0u1PiunFd-/

Shamita Shetty Item Song Teri Maa Released, Watch Video: शमिता शेट्टी के आइटम नंबर तेरी मां सॉन्ग रिलीज, देखें धमाकेदार वीडियो

Ayushmann Khurrana Film Dream Girl New Poster: आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म ड्रीम गर्ल का नया पोस्टर रिलीज, अलग अंदाज में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

Tags

Advertisement