Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Coffee With Karan 6: करण जौहर के चैट शो में भूमि पेडनेकर ने दिशा पटानी को बताया ‘कच्चा नींबू’

Coffee With Karan 6: करण जौहर के चैट शो में भूमि पेडनेकर ने दिशा पटानी को बताया ‘कच्चा नींबू’

Coffee With Karan 6: करण जोहर के चैट शो में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मे मेहमान बनकर पहुंचे उन्होंने यशराज प्रोडक्शन में काम करने के दौरान राजकुमार राव, रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, कृति सेनन और दिशा पटानी का ऑडिशन लिया था. भूमि ने कहा कि एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में मुझे जो लोग ठीक लगे वह आगे गए. उन्होंने कहा कि दिशा अपने शुरूआती दिनों में एक कच्चे नींबू की तरह थी.

Advertisement
  • January 28, 2019 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. करण जौहर के फेमस चैट शो में इस बार राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मेहमान बनकर पहुंचे. जिसमें दोनों ने मस्ती की कॉफी विद करण में भूमि और राजकमार राव ने अपने करीअर की बात के साथ-साथ अपने निजी जिंदगी के बारे में बताया. शो की शुरुआत राव और भूमि पेडनेकर के डांस मूव्स के साथ हुई. दोनों एक्टर्स ने अपने-अपने क्रश के बारे में करण को बताया. राजकुमार ने कहा कि वह दीपिका पादुकोण को डेट करना चाहते हैं. इस पर भूमि कहती हैं कि अनुष्का शर्मा अगर विराट कोहली से शादी नहीं करती तो वह विराट को प्रपोज कर देतीं. दोनों ही एक्टर शो में मस्ती के मूड में नजर आए. शो के दौरान भूमि से उनके अभिनेत्री बनने से पहले के दिनों पर भी बात की गई.

 

View this post on Instagram

 

Madness ? with @karanjohar & @rajkummar_rao on #koffeewithkaran tonight on @starworldindia @hotstar

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on

बता दें भूमि पेडनेकर फिल्मों में आने से पहले यशराज फिल्म्स के लिए नए टैलेंट का ऑडिशन लिया करती थीं. ‘दम लगा के हईशा’ फेम भूमि पेडनेकर ने बताया किया कि उन्होंने यशराज प्रोडक्शन में काम करने के दौरान राजकुमार राव, रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, कृति सेनन और दिशा पटानी का ऑडिशन लिया था. भूमि ने कहा कि एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में मुझे जो लोग ठीक लगे वह आगे गए.

भूमि ने बताया कि राजकुमार राव ठीक थे और परिणीति चोपड़ा बेहतरीन थी. जब भूमि से पूछा गया कि उन्हें ऐसा कौन लगता है जो काफी अच्छा नहीं था और आज फिल्म इंडस्ट्री में है. इस सवाल पर भूमि ने दिशा पटानी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि दिशा अपने शुरूआती दिनों में एक कच्चे नींबू की तरह थीं. बताते चलें कि दिशा पटानी ने साल 2016 में फिल्म ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो एक सुपरहिट फिल्म रही थी.

Sonchiriya Release Date: सुशांत सिंह राजपूत- भूमि पेडनेकर की सोनचिड़िया की रिलीज डेट का ऐलान, 1 मार्च को शुरू होगी डकैती

Uri Box Office Collection Day 10: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक

 

Tags

Advertisement