नई दिल्लीः करन जौहर का चैट शो कॉफी विद करन सीजन 8 हर बाार की तरह इस बार भी बड़े चर्चे में हैं। इस शो में करन अपने गेस्ट से उन सब के निजी और व्यावसायिक जिन्दगी के बारे में कई सवाल पूछते हैं। इस चैट शो के आने वाल एपिसोड में करीना कपूर और […]
नई दिल्लीः करन जौहर का चैट शो कॉफी विद करन सीजन 8 हर बाार की तरह इस बार भी बड़े चर्चे में हैं। इस शो में करन अपने गेस्ट से उन सब के निजी और व्यावसायिक जिन्दगी के बारे में कई सवाल पूछते हैं। इस चैट शो के आने वाल एपिसोड में करीना कपूर और आलिया भट्ट नजर आयेंगी। शो के नए एपिसोड का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है। जिसमें करन जौहर आलिया और करीना के साथ हंसते खेलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शो के रैपिड फायर राउंड में दीपिका को लेकर करन करीना से सवाल पूछते हैं, जिसका करीना ऐसा जवाब दिया कि सब चुप हो गए।
कॉफी विद करन 8 के ट्रेलर में करन जौहर करीना कपूर से सवाल पूछते हैं कि क्या वो दीपिका पादुकोण को अपना कंपीटिशन मानती हैं? तो इसके जवाब में करीना का कहना था कि ये रैपिड फायर का सवाल मेरा नहीं है, बल्कि आलिया का है।
एक्ट्रेस करीना कपूर के जवाब के बाद आलिया खूब हंसते हुए नजर आती हैं उसके बाद वहीं करण का कहना हैं कि देखा आ गई ना लाइन पर।
करन जौहर ने पिछले एपिसोड में करीना कपूर के साथ अपनी लड़ाई के बारे में जिक्र किया था। बता दें कि करीना और करण के बीच में फिल्म कल हो ना हो के समय में हुई थी जब करीना ने फिल्म के लिए काफी ज्यादा फीस मांगी थी।
करन ने अपने शो में बताया कि करीना और उनके बीच डेढ़ साल तक कोई बातचीत नहीं हुई। जब करन जौहर के पिता यश जौहर के निधन हुआ तो उस समय के बाद इनके बीच बातें होनी शुरू हुई। करन ने बताया कि जब वह अपने पिता की मौत से जूझ रहे थे, तब उन मुश्किल समय में करीना उनके साथ थी।
यह भी पढ़े: Coffee With Karan: मशहूर चैट शो कॉफी विद करन में पर एक सवाल से चिढ़ी करीना कपूर खान