नई दिल्ली, बॉलीवुड के सबसे चहिते टॉक शो कॉफ़ी विद करण एक बार फिर स्टार्ट होने जा रहा है. जहां इस बार शो के सेवंथ (सातवें) सीजन में कुछ अलग और हटकर मेहमानो की लिस्ट सामने आ रही है. इस लिस्ट को देख कर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार शो कितना धमाकेदार और कंट्रोवर्सिअल होने वाला है.
शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहा ये कपल करण के शो पर मेहमान बनकर आने वाला है. बताया जा रहा है कि इस बार शो की थीम ही साउथ स्टार्स और बॉलीवुड कपल्स को लेकर खास होने जा रही है जिसमें आलिया और रणबीर का नाम भी शामिल है.
अपनी एनर्जी के लिए जाने जानें वाले रणवीर का शो में होने तो पक्का है. शू में वह इस बार भी अपना जलवा बिखरने आएंगे. जानकारी के अनुसार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के वक्त रणवीर करण के शो में मेहमान बनकर आ सकते हैं.
केजीएफ 2 के रॉकी भाई भी इस बार करण के शो में शिरकत लेने वाले हैं. ये पहली बार होगा जब यश करण के शो में कॉफ़ी पिएंगे. बता दें, केजीएफ ने अपनी कमाई से पूरे विश्व में रिकॉर्ड कायम किया है. अपनी फिल्म की ग्रैंड सक्सेस के बाद अब यश को पहली बार टॉक शो में देखना काफी रोमांचक होगा.
इस बार अल्लू अर्जुन भी करण की कॉफ़ी पीते नज़र आने वाले हैं. अल्लू की पुष्पा की ग्रैंड सक्सेस के बाद से ही वह काफी चर्चा में हैं. उनकी फिल्म ने भी काफी तहलका मचाया था. इस फिल्म में उनके अलावा रश्मिका और समांथा नज़र आयी हैं.
अपनी क्यूटनेस और एक्सप्रेशन से रश्मिका ने आज सोशल मीडिया से लेकर बड़े पर्दे तक हर जगह अपनी नई पहचान बनाई है. उन्हें कई बार नेशनल क्रश भी कहा जा चुका है. अब इसी नेशनल क्रश को आप करण के साथ उनके शो पर कॉफ़ी पीते देख सकते हैं.
जल्द ही बॉलीवुड का ये नवविवाहित जोड़ा भी करण के शो में नज़र आने वाला हैं. मालूम हो इस कपल के हाईलाइट होने के पीछे भी करण का शो ही है. इसी शो के दौरान विक्की कौशल और कटरीना के बीच प्यार की ख़बरों ने जोर पकड़ा था. तो ऐसे में दोनों का शो में आना तो बनता है.
यह भी पढ़ें:
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…