Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cobrapost Sting Operation Karaoke: विद्या बालन, अरशद वारसी से लेकर ये सितारे कोबरापोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में निकले बेदाग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

Cobrapost Sting Operation Karaoke: विद्या बालन, अरशद वारसी से लेकर ये सितारे कोबरापोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में निकले बेदाग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

Cobrapost Sting Operation Karaoke: विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद, सौम्या टंडन कोबरापोस्ट स्टिंग ऑपरेशन में बेदाग निकले हैं. जब कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर्स जब इन सितारों से मिले और उन्हें भी सारी बातें समझाई, समझाया कि कैसे वो अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रचार- पक्ष में बातें करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन पैसों का लालच भी इन कलाकारों का ईमान नहीं डगमगा सका और इन चारों ने साफ तौर पर इस काम के लिए मना कर दिया.

Advertisement
Cobrapost Sting Operation Karaoke
  • February 20, 2019 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वेबसाइट कोबरापोस्ट का स्टिंग ऑपरेशन कराओके सुर्खियां में हैं. इस स्टिंग ऑपरेशन में 36 सितारों से बातचीत की रिकॉर्डिंग कोबरापोस्ट के पास है जिन्हें वो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं. दरअसल कोबरापोस्ट ने ये स्टिंग ऑपरेशन 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया है. जिसमें कोबरापोस्ट के रिपोर्टर्स पीआर एजेंसी के मैनेजर्स बनकर 40 से ज्यादा सितारों से मिलें और उनसे लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के प्रचार के लिए उन्हें उनके सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने को कहा जिसके लिए कई सितारे सहज ही तैयार हो गए. उन सितारों में से कुछ ने ही इस काम के लिए अपनी मनाही दी. अब उन चार सितारों के उनके स्ट्रॉग स्टैंड के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

दरअसल जब कोबरा पोस्ट के रिपोर्टर्स विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन से मिले और उन्हें भी सारी बातें समझाई, समझाया कि कैसे वो अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रचार- पक्ष में बातें करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन पैसों का लालच भी इन कलाकारों का ईमान नहीं डगमगा सका और इन चारों ने साफ तौर पर इस काम के लिए मना कर दिया. वेबसाइट कोबरापोस्ट पर ये बातें आने के बाद अब सोशल मीडिया पर इन कलाकारो के फैन्स इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कोबरापोस्ट के इस स्टिंग ऑपरेशन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सकते में है. बॉलीवुड ही नहीं दुनियाभर के सेलिब्रिटीज सन्न हैं. ऑपरेशन कराओके में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम सामने आएं हैं. जिनमें सोनू सूद, जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, महिमा चौधरी, श्रेयस तड़पड़े, सनी लियोनी, विवेक ओबेरॉय, कैलाश खेर, मीशा पटेल, राजू श्रीवास्तव, राजपाल यादव,, मीका सिंह, राखी सावंत सहित दर्जनों शामिल हैं.

Sunny Leone Denies Cobrapost Operation: सनी लियोनी ने खुद पर लगे कोबरापोस्ट के आरोप का किया खंंडन, कहा- नहीं करूंगी किसी भी पार्टी का प्रचार

Cobrapost Operation Karaoke Bollywood: कोबरापोस्ट का सनसनीखेज खुलासा, सनी लियोनी, राखी सावंत, जैकी श्रॉफ समेत 30 बॉलीवुड स्टार लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर प्रचार करने को तैयार

Tags

Advertisement