रजनीकांत को जन्मदिन पर CM स्टालिन ने दी बधाई, जानें कैसे बने करोड़ों फैंस के ‘थलाइवा’

बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में जन्मे रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री में भगवान की तरह पूजा जाता है. अपने 49 साल लंबे फिल्मी करियर में रजनीकांत ने 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
रजनीकांत को जन्मदिन पर CM स्टालिन ने दी बधाई, जानें कैसे बने करोड़ों फैंस के ‘थलाइवा’
  • December 12, 2024 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत का आज यानि (12 दिसंबर) को जन्मदिन है. फिल्म इंडस्ट्री का यह दिग्गज अभिनेता 74 साल के हो गए हैं. बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में जन्मे रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री में भगवान की तरह पूजा जाता है. अपने 49 साल लंबे फिल्मी करियर में रजनीकांत ने 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इस मौके पर दुनिया भर से फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मेगास्टार को बधाई देने वालों में शामिल हुए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अनुभवी अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

तमिलनाडु CM ने दी बधाई

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे अद्भुत दोस्त, सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने सीमाओं को पार किया और अपने अभिनय और शैली से छह से साठ साल के लोगों को अपना प्रशंसक बनाया. मैं कामना करता हूं कि आप, जो फिल्म इंडस्ट्री में लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं, हमेशा शांत और खुश रहें और लोगों को खुश करते रहें।”

जानें ‘थलाइवा’ का मतलब

एक्टर रजनीकांत ने साल 1975 से 1982 तक तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषाओं में कई फिल्में की, लेकिन 1983 में रिलीज हुई उनकी हिंदी फिल्म ‘अंधा कानून’ उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. भले ही रजनीकांत हिंदी फिल्मों में अपना खास जादू नहीं दिखा सके. लेकिन ‘अंधा कानून’ के बाद वह पहले सही मायनों में पैन इंडिया स्टार बन गए. रजनीकांत ने अपने करियर में बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. थलाइवा का मतलब है ‘सुपरस्टार’. जब रजनीकांत की फिल्में ‘बैक टू बैक’ हिट होने लगीं तो उनके प्रशंसक उन्हें ‘थलाइवा’ कहने लगे. आज साउथ इंडस्ट्री में उन्हें ‘थलाइवा’ कहकर सम्मानित किया जाता है.

Also read..

La Nina Effect: साल की शुरुआत में कहर बरपाने ​​आ रहा ‘ला नीना’, जानें भीषण गर्मी होगी या ठंड?

Advertisement