Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑस्कर विजेता ए आर रहमान बनें सिक्कम के ब्रांड अंबेस्डर, मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने किया ए आर रहमान का भव्य स्वागत

ऑस्कर विजेता ए आर रहमान बनें सिक्कम के ब्रांड अंबेस्डर, मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने किया ए आर रहमान का भव्य स्वागत

ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित, बॉलीवुड म्यूजिशियन और सिंगर ए आर रहमान को सिक्किम राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया हैं. सोमवार को 11 दिवसीय पर्यटन उत्सव रेड पांडा विंटर कार्निवल समारोह में मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने ए आर रहमान को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनाए जाने की घोषणा की है. साथ ही समारोह में ए आर रहमान का भव्य स्वागत किया गया.

Advertisement
CM Pawan Kumar Chamling said Musician AR Rahman Brand Ambassador of Sikkim tourism
  • January 9, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित और बॉलीवुड के सबसे सफल म्यूजिशियन, सिंगर ए आर रहमान को सिक्किम राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया हैं. ए आर रहमान एक साल तक सिक्किम राज्य के ब्रांड एम्बेस्डर रहेंगे. मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने इसकी घोषणा की है. सोमवार को 11 दिवसीय पर्यटन उत्सव रेड पांडा विंटर कार्निवल के आगाज पालोजोर स्टेडियम में हुआ. समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने किया. साथ ही इस समारोह में म्यूजिशियन ए आर रहमान को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर घोषित किया हैं. समारोह में ए आर रहमान का भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने ए आर रहमान का धन्यवाद दिया कि राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनने के लिए साथ ही पवन कुमार ने बताया कि ए आर रहमान राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनने के लिए राज्य से पैसे नहीं लेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा ए आर रहमान सिक्किम को पर्यटन को विश्व तक लेकर जाएंगे. सिक्किम अपनी शांति और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. लेकिन इसकी जानकारी कम ही लोगों को है. जिसके कारण यहां का पर्यटन उतना अच्छा नहीं है. जितना होना चाहिए. सिक्किम के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ए आर रहमान को सिक्किम पर्यटन ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया हैं. ए आर रहमान राज्य के प्रचार प्रसार कर सिक्किम का गौरव बढ़ाएंगे. इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री एके घतानी, लोकसभा सदस्य पीडी राई आदि उपस्थित थे.

ए आर रहमान ने समारोह के दौरान सिक्किम की जनता का धन्यवाद दिया भव्य स्वागत और राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनाए जाने के लिए. कहा मेरे लिए राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनना सौभाग्य की बात है. मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि राज्य सरकार ने मुझे ये सम्मान दिया हैं.

 

ये भी पढ़े

Happy birthday AR Rahman: ए आर रहमान की जादुई आवाज से सजे 10 सदाबहार गाने

सिक्सिम हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने जेल के बाहर छुए आसाराम के पैर, फोटो सोशल मीडिया पर वायल

https://www.youtube.com/watch?v=vCYcJvDbvlg

 

Tags

Advertisement