कोलकाता : गुरुवार(15 दिसंबर) को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ. इस दौरान बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स इवेंट को अटेंड करने पहुंचे. जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी स्टार्स का भव्य स्वागत किया. इस बीच सीएम ममता ने शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन के लिए कुछ ऐसा कहा जिसकी अब चर्चा हो रही है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ को भारत की शान बताया है. वहीं मुख्यमंत्री ने शाहरुख खान को अपना भाई कहा. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग की है. उनके शब्दों में- मेरी नज़रों में अमिताभ बच्चन एक भारत रत्न हैं. हम चाहते भी हैं कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. ये पूरे देश के लिए सम्मानजनक होगा.
आगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख़ खान के लिए भी ख़ास बात कही जहां सीएम ने उन्हें अपना छोटा भाई बताया. उनके शब्दों में- शाहरुख खान तो मेरे भाई है. मैं हमेशा से उन्हें अपना भाई मानती हूं और मैं उन्हें राखी बांधुंगी. मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि बंगाल से जो भी जाता है वो फेमस ही होता है. चाहे वो रानी मुखर्जी रही हों या जया बच्चन या कुमार सानु हो या अरिजीत. ये सभी कलाकार बंगाल के ब्रैंड अम्बैसेडर हैं.
इस फेस्टिवल में शाहरुख़ और रानी के अलावा अमिताभ बच्चन, शत्रुघन सिन्हा, जया बच्चन, सिंगर कुमार सानू और सौरभ गांगुली भी कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. लेकिन कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में मिथुन चक्रवर्ती को नहीं देखा गया. इस बात से नाराज़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- ” मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में क्यों नहीं बुलाया गया. KIFF मिथुन चक्रवर्ती के बिना अधूरा है. दूसरे राज्यों से सुपरस्टार्स बुलाने और अपनों को टालने का मतलब क्या है? जहां तक कला की बात है, तो इसे राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए. ”
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…