चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर कहा है कि पंजाब में इस फिल्म पर कोई प्रतिबंध नहीं है. लेकिन इसके साथ ही निर्माताओं की ये जिम्मेदारी होगी कि फिल्म में इतिहास के तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि पंजाब में कुछ भी दिखाया जा सकता जब तक कि उससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों. उन्होंने कहा कि प्रदर्शित की जा रही फिल्म में इतिहास में कोई फेरबदल नहीं होना चाहिए क्योंकि आज के बच्चे किताबों की जगह टीवी से ही ज्ञान हासिल करते हैं. इसके अलावा उन्होंने अलग अलग संगठनों द्वारा फिल्म को लेकर दी जा रही धमकियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बंद कर देना चाहिए, आजाद देश में सभी को अपना काम करने की आजादी है.
गौरतलब है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है. पहले फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन विवाद इतना बढ़ा कि निर्देशक को इसकी रिलीज भी टालनी पड़ी. फिल्म को लेकर विवाद की वजह है कि राजपूत समाज का कहना है कि उन्हें आशंका है कि कहानी में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्ते को गलत तरीके से दिखाया गया है जिससे राजपूत समाज का के सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.
लेकर देशभर में फिल्म के खिलाफ कई प्रदर्शन किए गए. इसके अलावा फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को धमकियां तक दी गईं. पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका को नाक काटने की तो संजय लीला भंसाली को गर्दन काटने की धमकी तक दी गई.
पद्मावती विवाद पर कंगना रनौत ने इस वजह से नहीं दिया दीपिका पादुकोण का साथ
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…