Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Trailer Celebs Reaction: सिंबा का ट्रेलर देख सितारों का बढ़ा उत्साह, रणवीर सिंह और सारा अली खान के अभिनय ने जीता दिल

Simmba Trailer Celebs Reaction: सिंबा का ट्रेलर देख सितारों का बढ़ा उत्साह, रणवीर सिंह और सारा अली खान के अभिनय ने जीता दिल

Simmba Trailer Celebs Reaction: एक्टर रणवीर सिंह और अजय देवगन की बहुप्रतिक्षित फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म सिंबा के ट्रेलर को रिलीज होते ही काफी तादाद में दर्शक इसको देख चुके हैं. इस ट्रेलर के देख फिल्मी सितारों ने इसे बेहद पावरफुल और एनर्जेटिक बताया है.

Advertisement
  • December 3, 2018 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, नई दिल्ली: एक्टर रणवीर सिंह और अजय देवगन की बहुप्रतिक्षित फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म सिंबा के ट्रेलर को रिलीज होते ही काफी तादाद में दर्शक इसको देख चुके हैं. दर्शकों को ये ट्रेलर बेहद ही दमदार लग रहा है. इस फिल्म में अजय देवगन के स्टाइल में दिख रहे रणवीर सिंह का अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. आइये जानते है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी का सिंबा ट्रेलर पर क्या रिएक्शन ……..

इस फिल्म के निर्माता करण जहौर ने इस ट्रेलर को बेहद ही इनरजेटिक और पावरफुल बताया है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1069493616572166144

साउथ के फेमस एक्टर अलु अर्जुन ने भी सिंबा के ट्रेलर को बेहद पंसद किया है.उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा ही सिंबा का ट्रेलर बहुत पॉवरफुल है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1069493616572166144

Tags

Advertisement