मुंबई: दुनियाभर में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’आखिरकार कल शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार रिचर्ड मैडेन मुख्य किरदारों में नजर आ रहे है. इस इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था […]
मुंबई: दुनियाभर में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’आखिरकार कल शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार रिचर्ड मैडेन मुख्य किरदारों में नजर आ रहे है. इस इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था हालांकि सीरीज के प्रीमियर के बाद ट्विटर पर शो को मिक्स्ड रिव्यू मिले है. जहां कुछ लोग प्रियंका चोपड़ा की परफॉर्मेंस की प्रशंसा कर रहे हैं तो कई ने सीरीज को काफी खराब बताया है.
Oh, boy. CITADEL. It’s the worst new show I’ve seen in a long time. Feels like cameras rolled on a rough treatment with placeholder dialogue. After credits, each episode is only 30 minutes long. Richard Madden can’t do an American accent to save his life. A $300 million debacle.
— Jacob Hall (@JacobSHall) April 27, 2023
Citadel is of the worst things I’ve ever seen. A $300 million show that no one will even remember exists in two months. pic.twitter.com/zxlWrBlENX
— Jeff Zhang 张佶润 (@strangeharbors) April 27, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘सिटाडेल’प्राइम वीडियो की सबसे महंगी सीरीज है. साथ ही इसे 300 मिलियन डॉलर के मेगा बजट में बनाया गया है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस पर सवाल खड़े कर लिखा कि- ओह बॉय ‘सिटाडेल’ सबसे खराब नया शो है जिसे मैंने देखा. यूजर ने आगे लिखा कि प्लेसहोल्डर डायलॉग के साथ रफ ट्रीटमेंट पर लुढ़का हुआ कैमरा जैसा लगता है. वहीं अब क्रेडिट के बाद, हर एपिसोड सिर्फ 30 मिनट लंबा है. वहीं रिचर्ड मैडेन अपनी जान बचाने के लिए अमेरिकी एक्सेंट नहीं बोल सकते. मेरे 300 मिलियन डॉलर बर्बाद.
Just finished watching epi 1&2 of #Citadel and i think it’s just an audition tape of priyanka chopra for james bond 😜❤️🔥and richard’s very good in it too. Both of them together, hot stuff!#CitadelOnPrime pic.twitter.com/rVuo1ygJyI
— RɑƘҽՏհ (@itsrawcash) April 28, 2023
वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ बेहद पसंद आई हैं और उन्होंने इस सीरीज की काफी प्रशंसा भी की है. सोशल मीडिया पर इस सीरीज की प्रशंसा कर कई लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर सीरीज ‘सिटाडेल’ के 2 एपिसोड 28 अप्रैल से रिलीज हुए हैं. वहीं बाकी के 4 एपिसोड अब 26 मई तक रिलीज किए जाएंगे.
Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा