Advertisement

सिटाडेल : शूटिंग के दौरान सब कुछ भूल गई थी सामंथा रुथ प्रभु, खुद किया खुलासा

मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु अपनी सीरीज ‘सिटाडेल ‘ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसे लेकर अभिनेत्री ने खुलासा किया है। इस सीरीज में सामंथा एक बार फिर राज डीके के साथ काम करती हुई दिखाई देंगी। इस सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। अभिनेत्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा […]

Advertisement
सिटाडेल : शूटिंग के दौरान सब कुछ भूल गई थी सामंथा रुथ प्रभु, खुद किया खुलासा
  • March 30, 2023 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु अपनी सीरीज ‘सिटाडेल ‘ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसे लेकर अभिनेत्री ने खुलासा किया है। इस सीरीज में सामंथा एक बार फिर राज डीके के साथ काम करती हुई दिखाई देंगी। इस सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। अभिनेत्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि शूटिंग के दौरान, उन्होंने एक चोट का अनुभव किया था और कुछ घंटों के लिए वो सब कुछ भूल गई थी।

अभिनेत्री को क्या हुआ था ?

एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने कहा, “मुझे सेट पर कंकशन हुआ था। मैं दो-तीन घंटे के लिए सबका नाम भूल गई थी। मैं नहीं जानती यह कैसा महसूस होता है लेकिन मैं बाद में ठीक हो गई थी जिसके कुछ घंटो बाद मैंने शूटिंग की।”

घायल हुई अभिनेत्री

समांथा अपने प्रोजेक्ट सिटाडेल इंडिया में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। पिछले महीने, सामंथा ने अपने घायल हाथों की झलक देते हुए सेट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की थी। उनकी उंगलियों पर खून के धब्बे और चोट के निशान नजर आ रहे हैं।सामंथा वेब सीरीज़ में कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करती हुई दिखाई देंगी। सिटाडेल के अलावा, सामंथा रुथ प्रभु फिल्म ‘शाकुंतलम में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वो विजय देवरकोंडा के साथ ‘कुशी’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मायोसिटिस से पीड़ित है अभिनेत्री

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में खबरे आईं थी कि अभिनेत्री मायोसिटिस नाम की ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित थी। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट द्वारा दी थी। हालाँकि अब उनकी सेहत में सुधार है। वहीं इन दिनों अभिनेत्री रूसो ब्रदर्स निर्मित ‘सिटाडेल’ हिंदी सीरीज की शूटिंग में व्यस्त है। शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें अभिनेत्री सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी अभिनेत्री

सामंथा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो बीते दिनों उनकी फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ में एंट्री हुई है। इतना ही नहीं खबरों की माने तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दो फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक तरह जहां अक्षय कुमार के साथ आने की बातें हैं तो वहीं दूसरी और एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ भी सुर्ख़ियों में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों रूसो ब्रदर्स के सिटाडेल में अपने रोल की तैयारी कर रही हैं।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement