Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Citadel London Premier: Varun और Samantha ने इवेंट पर ब्लैक में ट्वीनिंग कर क्लिक कराईं तस्वीरें

Citadel London Premier: Varun और Samantha ने इवेंट पर ब्लैक में ट्वीनिंग कर क्लिक कराईं तस्वीरें

मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और एक्टर रिचर्ड मैडेन स्टारर एक्शन थ्रिलर इंटरनेशनल सीरीज ‘सिटाडेल’ का कल लंदन में शानदार प्रीमियर रखा गया था. इस अवसर पर शो के इंडियन वर्जन की टीम भी शामिल हुई थी. अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में नजर आने वाले कलाकार सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन डायरेक्टर राज […]

Advertisement
Citadel London Premier: Varun और Samantha ने इवेंट पर ब्लैक में ट्वीनिंग कर क्लिक कराईं तस्वीरें
  • April 19, 2023 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और एक्टर रिचर्ड मैडेन स्टारर एक्शन थ्रिलर इंटरनेशनल सीरीज ‘सिटाडेल’ का कल लंदन में शानदार प्रीमियर रखा गया था. इस अवसर पर शो के इंडियन वर्जन की टीम भी शामिल हुई थी. अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में नजर आने वाले कलाकार सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन डायरेक्टर राज और डीके के साथ शो के लंदन प्रीमियर इवेंट में पहुंचे थे. इस इवेंट में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की जबरदस्त केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Samantha Ruth Prabhu, Varun Dhawan twin in black at Citadel London premiere  | Web Series - Hindustan Times

दोनों ने ‘सिटाडेल’ के लंदन प्रीमियर इवेंट पर की ट्वीनिंग

इस शानदार ईवनिंग के लिए एक्ट्रेस सामंथा विक्टोरिया बेकहम के केलक्शन से एक ब्लैक आउटफिट में नजर आई थी. एक्ट्रेस फिटिंग ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग एंकल लेंथ स्कर्ट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं. साथ ही अभिनेत्री ने स्नेक नेकलेस के साथ अपने लुक को कंपलीट किया. वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन भी सामंथा के साथ ब्लैक कलर में ट्वीनिंग करते हुए टी, जैकेट और मैचिंग पैंट में हैंडसम लग रहे थे.

Bollywood Citadel London Premiere Varun Dhawan Samantha Ruth Prabhu Look | Citadel  London Premier:'सिटाडेल' च्या प्रीमियरसाठी वरुण आणि सामंथानं केला खास लूक;  पाहा फोटो

सामंथा-वरुण की केमिस्ट्री का छाया जादू

बता दें कि रेड कार्पेट पर सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन ने कई तस्वीरें क्लिक कराईं. इस बीच दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का काफी ध्यान खींचा. साथ ही तस्वीरें क्लिक कराते समय वरुण और सामंथा को काफी क्लोज देखा गया.

Samantha Ruth Prabhu, Varun Dhawan twin in black at Citadel London premiere  | Web Series - Hindustan Times

प्रियंका ने ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन को लेकर ये कहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिटाडेल इडिंया की इस वक्त शूटिंग चल रही है. बता दें कि इंडियन चैप्टर प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर इंटरनेशनल वर्जन की एक ब्रांच है. जब इस महीने की शुरुआत में सिटाडेल की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने सामंथा और वरुण को कोई सलाह दी है. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें कोई सलाह दे सकती हूं. एक्ट्रेस ने बताया कि मैं हाल ही में NMACC इवेंट में वरुण धवन से मिली थी और वह मुझे बता रहे थे कि शूटिंग कैसी चल रही है, इसको लेकर वह कितने एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement