October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Citadel Honey Bunny का ट्रेलर आउट, जासूसी और धोखे की दुनिया में उलझे किरदार
Citadel Honey Bunny का ट्रेलर आउट, जासूसी और धोखे की दुनिया में उलझे किरदार

Citadel Honey Bunny का ट्रेलर आउट, जासूसी और धोखे की दुनिया में उलझे किरदार

  • Google News

नई दिल्ली: वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैन्स इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसमें वरुण और सामंथा जासूसों की भूमिका निभाते नजर आएंगे। करीब 2 मिनट 51 सेकंड का यह ट्रेलर दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स से भरपूर है। इसमें बातचीत से ज्यादा गोलियों की आवाजें सुनाई देती हैं, जो इसे और भी एक्साइटिंग बना देती हैं।

करना पड़ेगा अतीत का सामना

‘सिटाडेल: हनी बनी’ की कहानी 90 के दशक की एक थ्रिलर स्पाई सीरीज की तरह है। इसमें वरुण धवन स्टंटमैन बनी और सामंथा हनी के किरदार में हैं, जो एक जासूसी मिशन में उलझ जाते हैं। वहीं सालों बाद, जब उनका अतीत सामने आता है, तो दोनों को अपनी बेटी नादिया की सुरक्षा के लिए फिर से एकजुट होना पड़ता है।

के.के. मेनन भी आएंगे नजर

वरुण धवन ने इस किरदार के बारे में कहा, बनी मेरे अब तक के निभाए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। एक जासूस के रूप में, वह दोहरी जिंदगी जीता है, जिसमें उसके व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलू हैं। इस किरदार के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। बता दें सीरीज में वरुण और सामंथा के साथ के.के. मेनन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकीत परिहार और कश्वी मजमूदार जैसे कलाकार भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।

कब और कहां होगी रिलीज

‘सिटाडेल: हनी बनी’ का प्रीमियर 7 नवंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर होगा, जबकि 240 से अधिक देशों में भी इसे रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज का निर्देशन राज निदिमोरू और कृष्णा डीके (राज और डीके) ने किया है। सीता आर. मेनन ने इसके साथ मिलकर इसे लिखा है और रुसो ब्रदर्स की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को D2R फिल्म्स और अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ के तहत प्रोड्यूस किया गया है।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के बाद मुनव्वर फारुकी को दी धमकी, थरथर कांप रहा कॉमेडियन

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन