मुंबई: रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से तो जाने ही जाते हैं साथ ही अपनी सुपर्ब एनर्जी के लिए भी मशहूर हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म सर्कस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता अपने फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में वो एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट को मुंबई के मलाड में प्लान किया गया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद रणवीर के फैंस उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।
दरअसल रणवीर की एक झलक पाने के लिए इवेंट में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान एक बच्चा भीड़ में फंस गया, फिर जब रणवीर ने उस बच्चे को रोते हुए देखा तो उन्होंने फौरन बच्चे को गोद में ले लिया। रणवीर ने उस बच्चे को भीड़ से निकालकर खूब प्यार किया।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रणवीर की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। हर कोई उनके इस जेश्चर की सरहाना कर रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘रणवीर सिंह आप सचमुच सुपरस्टार हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये तो बहुत स्वीट हैं, लव यू हीरो।’
हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था। टीजर की शुरुआत, संजय मिश्रा से होती है, जो यह बताते हैं कि सर्कस साठ के दशक की कहानी है। इसके आगे, सभी किरदार आज के समय में हुए बदलाव की तुलना पुराने दिनों से करते नज़र आए है, जब बच्चे गूगल से नहीं दादा-दादी से सवाल किया करते थे। उस वक़्त सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था बल्कि लोग आपस में ज़्यादा खुश रहते थे। उस वक़्त बच्चे स्टोरी देखकर नहीं, लोरी सुनकर सोया करते थे। टीज़र में वरुण शर्मा और रणवीर सिंह डबल रोल में नज़र आ रहे है। इनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, मुकेश तिवारी, अश्विनी कालसेकर, जॉनी लीवर, सिद्धार्थ जाधव, व्रजेश हिरजे, टीकू तलसानिया भी नज़र आएंगे। फ़िल्म के टीजर की शुरुआत संजय मिश्रा से होती है, जो दर्शकों को बताते हैं कि सर्कस साठ के दशक की कहानी है।
अभिनेत्री की फिल्मों की बात करे तो अभिनेत्री के पास साउथ फिल्मों के अलावा कई हिंदी फिल्मों की भी लाइन लगी हुई हैं। पूजा जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आएंगी। साथ ही वो तेलुगु फिल्म ‘जन गन मन’ में भी नजर आने वाली है।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…