Cirkus देख कर लोगों का हुआ दिमाग खराब, पसंद ना आने पर वापस मांगे पैसे

मुंबई: Cirkus : साल 2022 की आखिरी बॉलीवुड फिल्म सर्कस आज रिलीज़ हो चुकी है। साल की पहली बड़ी रिलीज़ फिल्म संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थी और अब आखिरी रिलीज़ रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ है। इस बार रोहित शेट्टी अपने कॉमेडी यूनिवर्स ‘गोलमाल’ सीरीज की अगली फिल्म ‘सर्कस’ लेकर हाजिर हुए हैं। हालांकि पहले रोहित, शाहरुख खान के साथ यह फिल्म बनाना चाहा रहे थे। वहीं दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और वो अपना पैसा वापस मांग रहे हैं।

लोगों ने क्या कहा ?

रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से मुसीबत में पड़ गई है। फिल्म को दर्शको का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म की तुलना संजीव कुमार की ‘अंगूर’ से की जा रही है।यही प्लॉट कुछ दर्शकों को पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ दर्शक फिल्म से बुरी तरह निराश हुए हैं और अपना पैसा वापस मांग रहे हैं।

Came out of theater and now I want my money back. Never expected rohit shetty film this much boring, unbearable, bakwas, unnecessary songs.

Worst thing about the film is double role of Ranveer Singh His voice is so irritating ?

⭐(1/5) UNBEARABLE #CirkusReview #Cirkus pic.twitter.com/08PsTwAGSp

— Sentinel (@KattarKapoor) December 23, 2022

सर्कस की कहानी

फिल्म की कहानी दो जुड़वां भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों भाइयों को डॉक्टर अलग-अलग परिवारों को सौंप देते है। डॉक्टर ये साबित करना चाहता है कि इंसान का स्वाभाव खून से नहीं बल्कि परवरिश पर निर्भर करते हैं। एक भाई सर्कस वालों के पास जाता है तो दूसरा आम परिवार में जाता है। सर्कस में गए भाई को एक बार करेंट लग जाता है, जिससे उसका नाम इलेक्ट्रिक मैन पड़ जाता है। वहीं आम परिवार के साथ रहने वाले रॉय को भी करेंट लग जाता है। दोनों कैसे मिलते हैं और सच्चाई का खुलासा कैसे होगा। फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।

एक्टिंग

रणवीर सिंह ने फिल्म में ज्यादा ओवर ऐक्टिंग की है। फिल्म में उनका अभिनय दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हुआ। वहीं दीपिका पादुकोण का आइटम नंबर भी फैंस के बीच ज्यादा उत्सुकता नहीं बना पाया। जबकि वरुण शर्मा का अभिनय ठीकठाक था। फिल्म में कलाकारों की लंबी चौड़ी फौज में संजय मिश्रा जरूर दर्शकों का दिल जीतते नजर आए। कुल मिलाकर ये सिनेमालायक फिल्म नहीं है हाँ अगर फिल्म ओटीटी में रिलीज़ होती तो बेहतर होता।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

circusCirkuscirkus box officecirkus box office collectioncirkus full moviecirkus full movie reviewcirkus moviecirkus movie budgetcirkus movie public reactioncirkus movie public reviewcirkus movie reactioncirkus movie reviewcirkus movie rohit shettycirkus movie songscirkus movie trailercirkus official teasercirkus official trailercirkus public reviewcirkus reviewcirkus songcirkus trailercirkus trailer review
विज्ञापन