नाना पाटेकर विवाद के बाद CINTAA ने किया तनुश्री दत्ता का समर्थन, 2008 में लिए फैसले को बताई गलती

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2008 में फिल्म हार्न ओके के सेट पर अपने साथ हुए छेड़खानी और उनकी कार पर हुए हमले के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने फिल्म और टीवी आर्टिस्ट असोसिशियन के पास 2008 में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद उन्होंने तनुश्री के खिलाफ फैसला किया था. लेकिन अब Cintaa ने अपने फैसले पर दुख जताते हुए कहा है कि वो तनुश्री दत्ता का पूरा समर्थन करते है. लेकिन पुराना केस फिर से नहीं खोल सकते.

Advertisement
नाना पाटेकर विवाद के बाद CINTAA ने किया तनुश्री दत्ता का समर्थन, 2008 में लिए फैसले को बताई गलती

Aanchal Pandey

  • October 2, 2018 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद तनुश्री दत्ता का हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ जो साल 2008 को था जब उनकी कार पर बुरी तरह हमला किया गया था. अब फिल्म और टीवी आर्टिस्ट असोशियन बॉडी ने भी तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद पर बोला है. सिने कलाकारों की बॉडी का कहना है कि 2008 के उनके फैसलें को स्वीकार करना उचित नहीं था और उनसे एक चूक हुई थी.

साल 2008 में तनुश्री दत्ता ने सीन्टा से अपने साथ हुए मारपीट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थीं जिसमें यौन उत्पीड़न की शिकायत को भी संबोधित नहीं किया गया था . साल 2008 में लिए अपने फैसलें पर Cintaa को अब इस पर पछतावा हो रहा है. जिसके बाद उन्हें खेद है और अब उनका खुलकर समर्थन कर रहे है. हालांकि वो अब तनुश्री दत्ता के पुराने मामले को खोल नहीं सकते.

जिसके बाद अब आजतक की एडिटर और एंकर पद्मजा जोशी ने न्यूज मो के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तनुश्री दत्ता के लिए फिल्म और टीवी आर्टिस्ट असोशियन के लिए फैसले पर अपनी राय दी है. साल 2008 में फिल्म हार्न ओके की शूटिंग के दौरान तनुश्री के साथ नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. एक स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर उनके करीब आने की कोशिश कर रहे थे. जब तनुश्री ने इसका विरोध किया, तो नाना पाटेकर ने फिल्म सेट से गुंडों को बुलाया, जिसने उनकी अपनी कार पर हमला कर विंडशील्ड को तोड़ दिया.


Tags

Advertisement