मुंबई. टीवी का सबसे लोकप्रिय शो सीआईडी एक बार फिर आपके स्क्रीन्स पर दस्तक देने वाला है. साल 2018 में ये शो अचानक बंद हो गया था, जिससे दर्शक काफी मायूस हो गए थे. हालांकि, शो खत्म होने के बाद से ये खबरें आने लगी थी कि बहुत जल्द ये वापसी करने वाला है. वहीं, सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवजी सत्तम ने भी इसे लेकर कहा था कि बहुत जल्द ये शो लौटेगा, लेकिन इसके लांच डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. पर अब लग रहा है कि ये शो बहुत जल्द आपके टीवी स्क्रीन्स पर नज़र आने वाला है, क्योंकि एसीपी प्रद्युमन उर्फ़ शिवाजी सत्तम ने इसे लेकर एक हिंट दे दिया है.
दरअसल, शिवाजी सत्तम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सीआईडी की पूरी टीम नज़र आ रही है. और इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “CID की गैंग, वो भी बिग डैडी बीपी के साथ.” इस तस्वीर में शिवाजी सत्तम( एसीपी प्रद्युमन) शो के क्रिएटर बीपी सिंह (डीसीपी चित्रोले), वहीं उनके साथ सीनियर इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत भी दिख रहे हैं. इस पोस्ट में कैप्शन के साथ शिवाजी सत्तम ने कई सारी हार्ट और स्माइलिंग इमोजी भी बनाई हैं.
अब इस पोस्ट के जरिए शिवाजी सतम ने कहीं न कहीं अपने फैन्स और शो के दर्शकों को यह हिंट दे दिया है कि शो जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है, इस बार शो नए फॉर्मेट और नई कहानियों के साथ लौटेगा. बीपी सिंह पूरी मेहनत के साथ शो पर काम कर रहे हैं इसमें इस बार बहुत सारी नई कहानियां होंगी जो आपके होश उड़ा देंगी. बता दें साल 2020 में कोरोनावायरस के चलते जब लॉकडाउन लगा था तो मेकर्स ने शो को टीवी पर री-टेलीकास्ट करने का प्लान किया था, तब ये भी कहा जा रहा था कि शो टीवी पर फिर से नए सीज़न के साथ आने वाला है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब शो कब लौटता है इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ये शिवाजी सत्तम और सीआईडी की टीम की ये तस्वीर की देखकर बचपन की यादें तो ज़रूर ताज़ा हो जाती है.
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…