मुंबई: भारतीय टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो ‘CID’ करीब 20 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद 2018 में अचानक बंद कर दिया गया। यह शो 1998 में शुरू हुआ था और सालों तक इसकी टीआरपी ने दर्शकों को बांधे रखा। शो में एसीपी प्रद्युमन की अहम भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम […]
मुंबई: भारतीय टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो ‘CID’ करीब 20 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद 2018 में अचानक बंद कर दिया गया। यह शो 1998 में शुरू हुआ था और सालों तक इसकी टीआरपी ने दर्शकों को बांधे रखा। शो में एसीपी प्रद्युमन की अहम भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम ने करीब 5 साल बाद शो के बंद होने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया।
शिवाजी साटम ने एक इंटरव्यू में बताया कि शो के बंद होने की प्रमुख वजह मेकर्स और सोनी चैनल के बीच का विवाद था। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच का लड़ाई शो को बंद करने की वजह है। एक्टर के बताया, हम चैनल से बार-बार पूछते थे कि ‘CID’ को क्यों बंद किया जा रहा है, जबकि शो की पॉपुलैरिटी अभी भी बनी हुई थी। हमारा शो ‘केबीसी’ के साथ बराबरी पर था। हालांकि टीआरपी में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन ऐसा हर शो के साथ होता है।
शिवाजी साटम ने यह भी बताया कि शो के बंद होने से पहले चैनल ने शो के टेलीकास्ट के टाइम में बदलाव किए थे, जिसने दर्शकों को इफेक्ट किया। उन्होंने कहा, शो हमेशा रात 10 बजे प्रसारित होता था, लेकिन बाद में इसे कभी 10:30 बजे और कभी-कभी 10:45 बजे टेलिकास्ट किया जाने लगा। इस शेड्यूल में बदलाव से भी दर्शकों की संख्या पर असर पड़ा और धीरे-धीरे शो की पॉपुलैरिटी कम होने लगी।
शिवाजी साटम ने यह भी बताया कि चैनल और शो के मेकर्स के बीच कोई विवाद था, जिसकी वजह से चैनल मेकर्स को बदलना चाहता था। हालांकि साटम ने साफ किया कि यह केवल पेशेवर रिश्तों की बात नहीं थी, बल्कि यह एक गहरी दोस्ती और टीम वर्क का मामला था। हम सभी ने शो के जरिए साथ में आगे बढ़ने का सफर तय किया था.
बता दें ‘CID’ में शिवाजी साटम के अलावा दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव और दिनेश फडनीस जैसे कलाकारों ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी। शो के बंद होने से फैंस आज भी निराश हैं और लगातार इसके नए सीजन की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: लावारिस के सेट पर हुआ कुछ ऐसा, बिग बी ने जड़ दिया रेखा को थप्पड़!