नई दिल्ली : इस समय कम बजट में बनी चुप की कमाई से पूरी इंडस्ट्री हैरान है. फिल्म में ना तो कोई बड़ा बजट था और ना ही कोई बड़ा या जाना-माना सितारा. फिल्म के अंदर सनी देओल के कमबैक की तो चर्चा हो रही थी लेकिन बाकी सितारों का नाम इतना नहीं चमका था. […]
नई दिल्ली : इस समय कम बजट में बनी चुप की कमाई से पूरी इंडस्ट्री हैरान है. फिल्म में ना तो कोई बड़ा बजट था और ना ही कोई बड़ा या जाना-माना सितारा. फिल्म के अंदर सनी देओल के कमबैक की तो चर्चा हो रही थी लेकिन बाकी सितारों का नाम इतना नहीं चमका था. फिल्म की लीड अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी के लिए फिल्म काफी अच्छी रही है जहां उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन उन्हें ये मुकाम कई दिनों का संघर्ष करने के बाद मिला है जिसके बारे में वह बता रही हैं.
फिल्म चुप में श्रेया धनवंतरी का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस मुकाम को पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत की है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और अपना संघर्षों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह इस फिल्म को साइन करने से पहले बेघर होने वाली थीं. एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए वह बताती हैं कि उनके करियर में एक दौर ऐसा आया कि जिसमें वह बेघर होने वाली थी. साथ ही उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं हुआ करता था. वह कई दिन भूखे रहकर गुजारती थीं.
श्रेया बताती हैं कि ” पहली फिल्म पाने में मुझे करीब 10 साल लगे. ये मत पूछिए कि ये मुझे कैसे मिली बस मैं ही जानती हूं कि ये सब कैसे हो पाया. मुझे नहीं पता कि मैं यहां कैसे रह गई. पैसे नहीं थे, कोई जगह नहीं थी, लंबे समय तक भूखी थी. इसी कड़ी में श्रेया आगे कहती हैं, उन्हें यकीन नहीं होता कि वह इस इंडस्ट्री में एक जगह ले चुकी हैं. वह आगे कहती हैं- यकीन नहीं कर पा रही हूं की मैं आज यहां हूं. बता दें, अब तक सनी देओल की फिल्म चुप 10 करोड़ के मेकिंग बजट के साथ बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका