September 24, 2024
  • होम
  • Chup : अच्छे रिव्यु के बाद भी Box Office पर तीसरे दिन गिरी सनी देओल की फिल्म

Chup : अच्छे रिव्यु के बाद भी Box Office पर तीसरे दिन गिरी सनी देओल की फिल्म

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : September 26, 2022, 5:06 pm IST

नई दिल्ली : सनी देओल की फिल्म चुप को सिनेमा घरों में प्रवेश किए आज तीन दिन हो गए हैं. तीन दिनों में फिल्म ने अच्छी ओपनिंग तो की लेकिन तीसरे दिन चुप के बिज़नेस पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है. फिल्म का पहला वीकेंड कुछ ख़ास नहीं रहा. आइए जानते है की चुप ने कितने का कलेक्शन किया.

गिर रही है कमाई

सिनेमा डे पर रिलीज़ हुई फिल्म चुप की ओपनिंग कमाई ने पूरे बॉलीवुड में शोर मचा दिया था. फिल्म को लेकर किसी भी तरह की हाइप नहीं बनाई गई थी और न ही फिल्म में बड़े बजट के साथ किसी बड़े चेहरे को कास्ट किया गया था. बावजूद इसके सनी देओल की फिल्म चुप ने अच्छा-ख़ासा ओपनिंग कलेक्शन किया. हालांकि इसके पीछे सिनेमा डे के डिस्काउंट का होना एक बड़ी वजह थी. जिसके ना होने का भी असर अब देखने को मिल रहा है. तीसरे दिन फिल्म निर्माताओं को निराश करती दिखाई दे रही है.

इतना हुआ बिज़नेस

जहां फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई 3.06 करोड़ रुपये रही थी. जो फिल्म के मेकिंग बजट का कुल 30 फ़ीसदी भाग है. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई थी. फिल्म ने महज 2.7 करोड़ का बिज़नेस किया था. इसके अलावा फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे दिन 2 करोड़ से थोड़ा कम का बिज़नेस किया है. हालांकि फिल्म के मेकिंग बजट जो की 10 करोड़ है को देखें तो फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है लेकिन फिल्म की कमाई में तीसरे दिन गिरावट देखी गई है. वीकेंड्स के हिसाब से फिल्म की कमाई में उछाल आना था.

टोटल कलेक्शन

बता दें, अगर यह फिल्म फ्लॉप साबित होती है तो सनी देओल की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म से पहले सनी देओल की लगातार 12 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. अब तक फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 7 करोड़ का बिज़नेस किया है. जो मेकिंग बजट की तुलना में तीसरे दिन कुछ खास बुरी नहीं है. लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट अच्छी नहीं मानी जा रही है.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें