नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ में कब कौन क्या करेगा यह कोई नहीं जानता. रिश्तों के समीकरण पल भर में बदल जाते हैं. रजत दलाल और चुम दरांग के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. वहीं, ऊपर से नीचे तक कौन पहुंचेगा इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसा लगता है कि रजत दलाल के पास खेल में अपना अनोखा समीकरण है. अब एक ताजा पोल सामने आया है जिसमें चुम ने रजत को ऐसी मात दी है कि वह रास्ते से ही हट गए हैं.
बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार खत्म हो गया है और तजिंदर बग्गा घर से बाहर हो गए हैं. अब घर में नए समीकरण बनने लगे हैं. बिग बॉस 18 के 10वें हफ्ते का नया ट्रेंडिंग पोल सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. चुम दरांग ने टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब ऐसा लग रहा है कि वह लंबी रेस का घोड़ा साबित होने वाली हैं. इस लिस्ट में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे और चुम दरांग का नाम शामिल है. हैरान करने वाली बात ये है कि चाहत और चुम ने रजत दलाल को हराकर जीत हासिल की है.
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन ट्रेंडिंग पोल से ये भी पता चला है कि करणवीर का नाम सिर्फ घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोल में करणवीर मेहरा का नाम टॉप लिस्ट में नंबर 1 पोजिशन पर है. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं न कहीं वो ट्रॉफी की रेस में आगे चल रहे हैं.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…