नई दिल्ली : यह साल भले ही बॉलीवुड के लिए खराब रहा हो लेकिन साल का आखिरी महीना काफी उम्मीदें लिए आया है. जहां ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई क्षेत्रीय और साउथ सिनेमा की फिल्में भी इस महीने रिलीज़ होने वाली हैं. क्योंकि इस महीने साल का आखिरी सेलिब्रेशन क्रिसमस बाकी है तो दर्शकों का उत्साह भी सांतवे आसमान पर बना हुआ है. आइए जाने हैं कौन सी हैं वो 17 फिल्में जो क्रिसमस 2022 को रिलीज़ होने वाली हैं.
रणवीर सिंह की यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर कॉमेडी है जो कुछ हद तक गोलमाल से मिलती जुलती है. रोहित शेट्टी की यह फिल्म शेक्सपियर के मशहूर नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ से प्रेरित है. रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े इस फिल्म में अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं. वहीं अजय देवगन भी इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं.
यह पूरा हफ्ता तेलगु सिनेमा के लिए दमदार होने वाला है. 21 दिसंबर को क्योंकि इस हफ्ते तेलुगू भाषा की चार फिल्में सिनेमा घरों में आने वाली हैं. यह फिल्में हैं,’अन्नी मांची सकुनामुले’,’धमाका’, ’18 पेजेस’, ‘वेधा’ जिसे लेकर काफी हाइप बनी हुई है.
तमिल बॉक्स ऑफिस पर भी कई बड़ी फिल्में नज़र आने वाइल हैं. जहां ‘कनेक्ट’, ‘अगिलन’, ‘थुनिवु प्री-रिलीज सेलिब्रेशन: ब्लाइंड डेट विद अजीत’ इस लिस्ट में बहुप्रतीक्षित फिल्में हैं. इतना ही नहीं इस महीनें तमिल डायरेक्टर ऐ विनोथ कुमार की पैन इंडिया फिल्म ‘लाठ्ठी’ जो कि तमिल भाषा समेत हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम रिलीज़ होगी.
मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में भी इस हफ्ते ख़ास फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. मलयालम भाषी फिल्म, ‘थुरामुखम’, ‘कापा’, ‘नालाम मुरा’, ‘जैस्पर’ सिनेमाघरों में आएंगी. वहीं 23 दिसंबर को कन्नड़ भाषा में एक फिल्म ‘होसा दिनाचारी’ रिलीज़ होगी.
इस हफ्ते बंगाली सिनेमा की भी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं. सिनेमाघरों में 23 दिसंबर को ‘हामी 2’, ‘प्रोजापति’ और ‘हत्यापुरी’ दस्तक देंगी.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…