Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • व्हाट्सएप,फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में अपने दोस्तों को भेंजे प्यार और शुभकामनाओं भरे क्रिसमस संदेश

व्हाट्सएप,फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में अपने दोस्तों को भेंजे प्यार और शुभकामनाओं भरे क्रिसमस संदेश

Merry Christmas 2017: ईसामसीह के जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसंबर को मनाए जाने के वाले क्रिसमस के त्योहार पर लोग चर्च में मोमबत्तियां जलाते हैं. केक काटकर एक दूसरे को तोहफे देते हैं. ऐसे में व्हाट्सएप,फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी लोग शुभकामनाओं के संदेश भेजते हैं.

Advertisement
क्रिसमस संदेश
  • December 23, 2017 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. क्रिसमस का त्योहार जल्द ही आने वाला है. इस त्योहार में व्हाट्सएप,फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया पर अपने गर्लफ्रेंड, ब्वायफ्रेंड, परिवार और दोस्तों को विश करने का ट्रेंड है. आपके विश करने का ये डिजिटल अंदाज कुछ हटके हो तो आपके दोस्तों के चेहरे और भी खिल उठेंगे. 25 दिसंबर इस त्योहार पर लोग एक दूसरे के लिए अक्सर खशी और समृद्धी की कामना करते है. ऐसे में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ग्रीटिंग्स लेकर आए हैं जिनमें लिखे प्यारे संदेश आप अपनों को भेज सकते हैं. क्रिसमस के इस खास मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये 10 मैसेज भेजकर आप उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

 

बच्चों के लिए हमेशा से खास रहे क्रिसमस के इस त्योहार पर घरों को लाइटों से खूब सजाने की भी परंपरा है. इस त्योहार पर अक्सर माता पिता छोटे बच्चों को सेंटा क्लॉज के नाम पर चुपचाप प्यारा सा तोहफा पहुंचाकर उन्हें खुश कर देते हैं. क्रिसमस को साल का सबसे बड़ा दिन भी कहा जाता है.

6-7 B.C के दौरान हुए ईसामसीह यानि जीसस क्राइस्ट के जन्म के अवसर पर मनाए जाने वाले क्रिसमस के त्योहार पर लोग केक काटते हैं और कैरल्स गाते हैं. 

यूरोप में इसके लिए खास 5 दिन की सरकारी छट्टियां होती हैं. गिरजाघरों में खूब रौनक देखने को मिलती है. लोग एक दूसरे को तोहफे और मिठाइयां भेंट करते हैं.

इस दौरान लोग मोमबत्तियां जलाकर चर्च में अपनी मनोकामना मांगते हैं. कई लोग इस दौरान सेंटा क्लॉज के कपड़े पहनकर छोटे बच्चों, गरीबों और बेघरों के बीच तोहफे बांटते हैं.

 

Tags

Advertisement