Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मैरी क्रिसमस: वरुण धवन और कंगना रनौत ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों को गिफ्ट में दिये स्कूल बैग

मैरी क्रिसमस: वरुण धवन और कंगना रनौत ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों को गिफ्ट में दिये स्कूल बैग

क्रिसमस पार्टी के लिये बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मुंबई के एक एनजीओ में अनाथ बच्चों के साथ सेलिब्रट किया. वरुण धवन ने बच्चों को स्कूल बैग और चॉकेलेट बांटी इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो आजकल मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही हैं उन्होंने भी अनाथ बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रट किया.

Advertisement
वरुण धवन और कंगना रनौत
  • December 25, 2017 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. क्रिसमस पार्टी के लिए कई बॉलीवुड सेलेबब्स विदेश के पहुंच चुके हैं. लेकिन इन सितारों के बीच में दो सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने मस्ती करने के लिये विदेश या किसी पर्यटक स्थल को नहीं चुना. बल्कि अनाथ आश्रम मे जा कर बच्चों के साथ समय बिताया और उनकी जरूरत के हिसाब से गिफ्ट बांटे. जी हां, वरुण धवन और कंगना रनौत ने एनजीओ में विस्ट किया, जहां उन्होंने अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. बच्चें भी फूले नहीं समाये

बद्री नाथ की दुल्हनिया और जुड़वा2 के हीरो वरुण धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वो इस साल अपना क्रिसमस स्पेशल तरीके से मनाने चाहते थे. और बच्चों के साथ ही मेरा स्पेशल क्रिसमस मन सकता था. आगे वरुण कहते हैं कि मैं बद्री नाथ की दुल्हनिया फिल्म की शूटिंग के समय कई अनाथ आश्रम गया था जहां मैंने बच्चों के साथ काफी टाइम स्पेंट किया था. उस समय बच्चों ने मुझे बताया था कि उनके पास स्कूल बैग नहीं है तो क्रिसमस पार्टी पर मैं उन्हें बैग्स और चॉकलेट गिफ्ट में देने आया हूं. इन बच्चों के साथ मुझे बहुत मजा आया है. कंगना रनौत ने भी अपना क्रिसमस बहुत ही खास अंदाज में सेलिब्रट किया. वरुण धवन और कंगना रनौत ने भी स्माइल फाउंडेशन एनजीओ के बच्चों के साथ समय बिताया. कंगना ने बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया और खुद बच्चों के लिये सांता बनी. कंगना रनौत के साथ फोटो में कई सारे बच्चे नजर आ रहे हैं जिसमें बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कंगना रनौत आज कल मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BdHUw7Nn6Mc/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/BdHUP9PHiNk/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/BdHQYg2nN5m/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी! टाइगर ने खोला शादी नहीं करने का राज

मैरी क्रिसमस: क्रिसमस पर रोहित शर्मा, अभिनव बिंद्रा, सानिया मिर्जा, अश्विन, धवन, क्रिस गेल समेत तमाम खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं

 

Tags

Advertisement