Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hollywood : Blockbuster हुई ये फिल्म, फिर क्यों हीरो को मिले मेकअप मैन भी कम पैसे?

Hollywood : Blockbuster हुई ये फिल्म, फिर क्यों हीरो को मिले मेकअप मैन भी कम पैसे?

नई दिल्ली : कई फिल्में अपने अंदर कई किस्सों को छिपाए रखती हैं. जहां दशकों बाद इन किस्सों के निकलकर आने पर उनका मोल और भी बढ़ जाता है. आज हम हॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जो ब्लॉक बस्टर लिस्ट में शुमार है. लेकिन इतनी बड़ी हिट होने […]

Advertisement
  • October 16, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कई फिल्में अपने अंदर कई किस्सों को छिपाए रखती हैं. जहां दशकों बाद इन किस्सों के निकलकर आने पर उनका मोल और भी बढ़ जाता है. आज हम हॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जो ब्लॉक बस्टर लिस्ट में शुमार है. लेकिन इतनी बड़ी हिट होने के बाद भी फिल्म के हीरो को फिल्म के सेट पर काम करने वाले मेकअप मैन से भी कम पैसे दिए गए थे. आइए जानते हैं उस फिल्म का नाम और कौन था वो एक्टर.

जरूरत से कम मिली थी फिल्म

क्रिश्चियन बेल का नाम हॉलीवुड के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक है. उन्होंने अपने करियर में ढेरों दमदार किरदार निभाए और कई ब्लॉक बस्टर दिए. आज तक उन्हें ही बेस्ट बैटमैन माना जाता है. साल 2000 में आई क्लट क्लासिक मूवी अमेरिकन साइको में क्रिश्चियन बेल के काम की खूब प्रशंसा की जाती है. सालों बाद तक फिल्म में क्रिश्चियन बेल के किरदार को सराहा जाता है. लेकिन हाल ही में अभिनेता ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें जरूरत से कम फीस मिली थी.

इंटरव्यू में बताया सच

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में क्रिश्चियन बताते हैं कि फिल्म को देख रही लीगल टीम को जितने पैसे देने की इजाजत थी, उन्होंने क्रिश्चियन को उससे कम पैसे दिए थे. उस समय उन्हें ये तो पता था कि उन्हें कम पैसे दिए गए हैं लेकिन वो इस बात से अनजान थे कि उन्हें मेकअप आर्टिस्ट से भी कम पैसे दिए गए हैं. अभिनेता बताते हैं, “उस समय मेरे पास एक घर था जिसे मैं अपने पिता और बहन के साथ शेयर किया करता था. मेरे दिमाग में यही आया कि मुझे पैसों की जरूरत है क्योंकि मैंने अमेरिकन साइको की है.”

प्रेरणा मानकर किया काम

उन्होंने आगे कहा, “एक बार मैं मेकअप रूम में था और सभी मेकअप आर्टिस्ट मुझपर हंस रहे थे. क्योंकि मुझे इस फिल्म के लिए उनसे भी कम पैसे दिए थे. ऐसे में मेरे दिमाग में बस यही आया कि मुझे इतने पैसे कमाने है कि मैं अपना घर बचा सकूं.”

इसलिए दिए कम पैसे

जब उनसे फिल्म में काम पैसे क्यों दिए गए पर सवाल किया गया तो अभिनेता ने बताया, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकन साइको में मेरे होने से लोगों को दिक्कत थी. डायरेक्टर के अलावा और कोई नहीं चाहता था मैं इसे करूं. इसलिए उन्होंने मुझे कम पैसे ऑफर किए. हालांकि इसे मैंने स्वीकार किया और फिल्म को अपनी पूरी मेहनत के साथ पूरा किया.’ बता दें, इस फिल्म में उनका काम आज तक सराहा जाता था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement