Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • chinki Minki do you love me Dance video: चिंकी मिंकी का डांस वीडियो वायरल, ‘डू यू लव मी’ सॉन्ग पर दिखाए जोरदार डांस स्टेप, देखें वीडियो

chinki Minki do you love me Dance video: चिंकी मिंकी का डांस वीडियो वायरल, ‘डू यू लव मी’ सॉन्ग पर दिखाए जोरदार डांस स्टेप, देखें वीडियो

chinki Minki do you love me Dance video:एक बार फिर चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि के एक डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. दरअसल, दोनों का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
chinki Minki do you love me Dance video
  • January 25, 2021 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : चिंकी मिंकी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा. यह दोनों बहन न केवल हमशक्ल होने के लिए जानी जाती है बल्की इनकी खूबसूरती के लिए भी इन्हें खूब जाना जाता है. ‘द कपिल शर्मा शो’ में चिंकी मिंकी ने अपनी एक्टिंग स्किल दिखाकर काफी लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं अब दोनों की फोटज और वीडियोज अकसर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती रहती है. एक बार फिर चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि के एक डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. दरअसल, दोनों का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

इस वीडियो चिंकी मिंकी ‘डू यू लव मी’ सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. चिंकी मिंकी ने यह डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक एक लाख 93 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इस वीडियो में चिंकी मिंकी ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक स्वेटशर्ट में नजर आ रही हैं. डू यू लव मी पर डांस करते हुए चिंकी मिंकी का अंदाज और उनके डांस स्टेप वाकई में देखने लायक हैं. वीडियो में चिंकी मिंकी के डांस के वक्त एक्सप्रेशंस भी लाजवाब लग रहे हैं.

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए चिंकी मिंकी ने लिखा है कि “क्या आप हमें प्यार करते हो…” इस वीडियो को लेकर चिंकी मिंकी के फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चिंकी मिंकी ने अपने डांस से इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो. बल्कि इससे पहले भी कई बार दोनों के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर जबरदस्त वाह वाही लूटी है.

https://www.instagram.com/p/CKYWvWcBuu2/?utm_source=ig_web_copy_link

अगर बात करें चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि के वर्क फ्रंट की तो, इन दिनों सब टीवी पर आने वाले शो हीरो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो में वह स्वीटी और मिठी का किरदार अदा करेंगी. वहीं दोनों सोशल मीडीया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

Dhanashree Verma jalebi baby dance video : युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने ‘जलेबी बेबी’ सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल

Sunny Leone Video : सनी लियोन खा रही थीं पानी पूरी, हेयर स्टाइलिस्ट ने किया रिकॉर्ड, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement