Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान की 5000 करोड़ की जायदाद में से बच्चो को नही मिलेगा 1 पैसा, वजह जानकर चौंक जाएंगे

सैफ अली खान की 5000 करोड़ की जायदाद में से बच्चो को नही मिलेगा 1 पैसा, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Saif Ali Khan:सैफ अली खान बॉलीवुड के बड़े सितारे है। अपनी एक्टिंग और टैलेंट के लिए मशहूर एक्टर नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखते है। सैफ अपने पिता मंसूर पटौदी के बाद दसंवे नवाब है। सैफ अपनी दो शादियों को लेकर भी चर्चा में रहते है। सैफ के पास एक नहीं दो आलीशान घर है, […]

Advertisement
सैफ अली खान की 5000 करोड़ की जायदाद में से बच्चो को नही मिलेगा 1 पैसा, वजह जानकर चौंक जाएंगे
  • July 30, 2024 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Saif Ali Khan:सैफ अली खान बॉलीवुड के बड़े सितारे है। अपनी एक्टिंग और टैलेंट के लिए मशहूर एक्टर नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखते है। सैफ अपने पिता मंसूर पटौदी के बाद दसंवे नवाब है। सैफ अपनी दो शादियों को लेकर भी चर्चा में रहते है। सैफ के पास एक नहीं दो आलीशान घर है, जिसमे उनका पटौदी पैलेस और भोपाल का पैतृक घर शामिल है।

सैफ ने की हैं दो शादियां

सैफ अपनी दो शादियों के लिए भी चर्चा में रहते है। सैफ ने अपनी पहली शादी अमृता सिंह से की थी, जिनसे उनका तलाक हो गया है। अमृता और सैफ के दो बच्चे, इब्राहिम अली खान और सारा अली खान है। सैफ की दूसरी करीना कपूर से हुई। करीना और सैफ के भी दो बच्चे, तैमूर और जेह है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सैफ अली खान की करोड़ों की जायदाद उनके चारो बच्चों को नही मिल सकती।

चारों बच्चों को क्यों नहीं मिल सकती जायदाद?

अपने बच्चों को संपत्ति में से एक पैसा ना दे पाने की वजह यह है कि पटौदी हाउस से जुड़ी सभी प्रॉपर्टी और अन्य संबंधित संपत्तियां भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम 1968 के अंतर्गत आती हैं। ऐसी संपत्तियों पर कोई भी व्यक्ति अधिकार नहीं जता सकता और उन्हें विरासत में भी नहीं दिया जा सकता।

पटौदी हाउस की सभी आलीशान प्रॉपर्टी और चीजें इसी अधिनियम के अंतर्गत आती हैं, जिसके कारण सैफ अपनी प्रॉपर्टी अपने चारों बच्चों के नाम नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेः-Shahrukh khan Eye Treatment: शाहरुख खान को आंख में हुई परेशानी, मुंबई के अस्पताल से USA किया गया रेफर

Advertisement