नई दिल्ली : सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के बाल अभिनेता राहुल कोली का निधन कैंसर की वजह से हो गया. बता दें कि राहुल मात्र 15 साल के थे. राहुल की मौत बताई जा रही है. बाल अभिनेता की कैंसर से मौत […]
नई दिल्ली : सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के बाल अभिनेता राहुल कोली का निधन कैंसर की वजह से हो गया. बता दें कि राहुल मात्र 15 साल के थे. राहुल की मौत बताई जा रही है.
भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) गई है. फिल्म में राहुल कोली ने ‘छेलो शो’ फिल्म में उम्दा अभिनय किया है. इस बाल कलाकार ने कम उम्र में ही खास पहचान बना ली थी. राहुल ने अभी अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू की थी, उससे पहले ही कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं. राहुल के परिवार ने बीते कल (सोमवार) को अपने पैतृक गांव हापा में एक प्रार्थना सभा रखी गई थी. अपने बेटे की मौत से दुखी राहुल के पिता कहते हुए कि वो बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर को मेरी फिल्म की रिलीज होने के बाद हमारी जिंदगी बदल जाएगी. गौरतलब है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही राहुल का निधन हो गया.
फिल्म छेलो शो एक ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा है, जो नौ साल के एक लड़के के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म ऑस्कर्स 2023 की दौड़ में शामिल होने वाली देश की पहली फिल्म बनी है. छेलो शो एक गुजराती फिल्म है. यह फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स के बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हुआ है.
Russia-Ukraine War: UNGA में प्रस्ताव मतदान के दौरान भारत ने रूस से बनाई दूरी
Russia-Ukraine War:युद्धभूमि के बाद, अब UN महासभा में भिड़े रूस-यूक्रेन के प्रतिनिधि
Mulayam Singh Cremination: आज राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘नेताजी’ का अंतिम संस्कार