Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • छुरी फिल्म रिव्यू: अनुराग कश्यप और सुरवीन चावला के बीच टिस्का चोपड़ा निकली पैनी ‘छुरी’

छुरी फिल्म रिव्यू: अनुराग कश्यप और सुरवीन चावला के बीच टिस्का चोपड़ा निकली पैनी ‘छुरी’

सुरवीन चावला, टिस्का चोपड़ा और अनुराग कश्यप की छुरी शॉर्ट फिल्म रिलीज हो चुकी है. मानसी जैन के निर्देशन में बनी छुरी में कहानी और एक्टिंग सभी पैमाने पर खरी उतरती है. फिल्म का क्लाइमेक्स दमदार निकलता है जो दर्शकों को निराश नहीं होने देता.

Advertisement
Chhuri review
  • December 21, 2017 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टिस्का चोपड़ा, अनुराग कश्यप और सुरवीन चावला की शॉर्ट फिल्म छुरी रिलीज हो गयी है. करीब 12 मिनट की इस फिल्म को आप काफी पसंद करेंगे. ये फिल्म पति के अफेयर और पत्नी के रिएक्शन पर आधारित है. ये फिल्म मानसी जैन के द्वारा डॉयरेक्ट की गयी है. इस छोटी से फिल्म दर्शकों को निराश नहीं करती. इस फिल्म में पति के अफेयर पर पत्नी जब मीठी छुरी बनकर इस समस्या का हल करती है तो लड़ाई झगड़े की जरूरत भी नहीं पड़ती.

छुरी फिल्म में अनुराग कश्यप शरद की भूमिका निभाते हैं. फिल्म में शरद का अफेयर सुरवीन चावला से चलता है. अफेयर की जानकारी शरद की पत्नी को अच्छे से होती है लेकिन उसने बिना लड़ाई झगड़े के इस अफेयर का हल निकाली है. जब आप इस 12 मिनट फिल्म को देखेंगे तो शायद यही चाहंगे काश ये पूरे 2 घंटे की होती. फिल्म में अनुराग कश्यप और सुरवीन चावला ने जबरदस्त एक्टिंग की है. टिस्का चोपड़ा ने एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.

टिस्का चोपड़ा ने सिर्फ बड़ी फिल्मों में ही नहीं शॉर्ट फिल्म्स में अपना हंड्रड पर्सनेंट दिया है. इससे पहले चटनी शॉर्ट फिल्म में दिख चुकी है. चटनी फिल्म की भी काफी तारीफ की गयी थी. लेकिन छुरी फिल्म में पहली बार पत्नी को अबला नारी तरह से नहीं पेश किया है. फिल्म में पत्नी को अपनी परेशानी को दिमाग से सुलझाया है. रही बात डॉयरेक्शन की तो निर्देशन ने फिल्म के लय को टूटने नहीं दिया. और इन सभी की दमदार प्रदर्शन की वजह से ये फिल्म अपनी कसौटियों पर खरी उतरती है.

 

Virushka Wedding photos: 55 खूबसूरत फोटो में देखिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक जोड़ी

Video: फिल्में छोड़ क्या काला जादू करने लगी हैं सोनाक्षी सिन्हा ?

https://www.youtube.com/watch?v=xmU0s2QtaEY&list=RD6cKErCWrb44&index=3

Tags

Advertisement