Chhichhore Trailer Teaser Video: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे का ट्रेलर कल 4 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. छिछोरे फिल्म का ट्रेलर 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज हो रहा है. ट्रेलर की रिलीज से पहले फिल्म छिछोरे का एक शानदार वीडियो सामने आया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे का ट्रेलर कल 4 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. छिछोरे फिल्म का ट्रेलर 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज हो रहा है. ट्रेलर की रिलीज से पहले फिल्म छिछोरे का एक शानदार वीडियो सामने आया है. फिल्म छिछोरे के सेट से सामने आया यह वीडियो काफी मजेदार है. बता दें कि सुशांत सिंह, ऋद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर जैसे शानदार कालाकारों की फिल्म छिछोरे 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म छिछोरे तीन दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है.
छिछोरे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे. छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं जो कि इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म छिछोरे में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. दोस्त कैसे अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं और इस दौरान वे कैसे अलग हो जाते हैं. सुशांत और श्रद्धा के अलावा, फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर और ताहिर राज भसीन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
#Chhichhore trailer out tomorrow [Friendship Day]… Here's a glimpse of the film… Stars Sushant Singh Rajput and Shraddha Kapoor… Directed by Nitesh Tiwari. #ChhichhoreTrailerOutTomorrow pic.twitter.com/Tbefruw1Wp
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 3, 2019
ता दे 30 अगस्त को श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म साहो रिलीज होने जा रही. पहले साहो 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के चलते मेकर्स ने साहो की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए 30 अगस्त कर दिया. यानि अब बॉक्स ऑफिस पर साहो वर्सेज छिछोरे होने वाला है.