Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chhichhore Trailer Review: दंगल के बाद नितेश तिवारी अब छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा के जरिये दोस्ती और प्यार की मिसाल करेंगे पेश

Chhichhore Trailer Review: दंगल के बाद नितेश तिवारी अब छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा के जरिये दोस्ती और प्यार की मिसाल करेंगे पेश

Chhichhore Trailer Review: दंगल और 3 इडियट्स जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्म मेकर नितेश तिवारी अब युवाओं के लिए नई फिल्म ला रहे हैं. इस फिल्म का नाम छिछोरे है. इस फिल्म का ट्रेलर आज यानी फ्रेंडशिप डे के दिन 4 अगस्त को रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद आपको स्टूडेंट ऑफ द ईयर और 3 इडियट्स की याद जरुर जाएगी.

Advertisement
Chhichhore Trailer Review
  • August 4, 2019 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: रिश्तों की उलझन और व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी बयां करती दंगल जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी अब सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर और वरुण शर्मा समेत कई और स्टार्स की छिछोरे फिल्म से दोस्ती, प्यार, अपनापन, कॉलेज की मस्ती और लड़ाई से रिश्तों की एक अलग ही बयां करते दिखेंगे. लेखक और निर्देशक के तौर पर संवेदनशीलता की परत को छूते नितेश तिवारी ने बॉलीवुड अपनी जगह बना चुके हैं और अब छिछोरे के जरिये धमाका मचाने की तैयारी में हैं.

आगामी 30 अगस्त को रिलीज हो रही छिछोरे का आज रविवार 4 अगस्त को ट्रेलर रिलीज किया गया है और ट्रेलर में मस्ती, प्यार, अपनापन, विद्रोह, दोस्तों की लड़ाई समेत मानवीय रिश्तों के कई पहलु दिखते हैं. कॉलेज में मिले सुशांत सिंह राजपुत, वरुण शर्मा, तुषार पांडे की दोस्ती, सुशांत का श्रद्धा कपूर के लिए प्यार और उसे पाने की ललक के साथ प्रयास, प्रतीक बब्बर के साथ सुशांत सिंह राजपूत की कॉलेज में टक्कर और दुश्मनी, ताहिर राज भसीन का कॉलेज के बाबा वाला अंदाज, नवीन पोलिशेट्टी का हंसमुख अवतार और ऐसे ही कॉलेज के रिश्तों, कॉलेज के बाहर दोस्ती को बरकरार रखने की कोशिश समेत कई अनछुए रिश्तों को छूने की नितेश तिवारी की कोशिश बहुत प्यारी दिखती है, जिसमें जैसे सबकुछ हो. आगामी 30 अगस्त को रिलीज हो रही छिछोरे को साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ ही फॉक्स स्टार हिंदी ने प्रोड्यूस किया है.

नितेश तिवारी ने पहली फिल्म दंगल में आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बाद दूसरी फिल्म में छोटे कलाकारों को अपना फिल्मी शागिर्द बनाकर दांव खेला है. छिछोरे में आमिर खान की 3 इडियट्स, करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर, अर्जुन कपूर की 2 स्टेट्स समेत कई और फिल्मों की थोड़ी-थोड़ी झलक मिलती है. साथ ही यह फिल्म जवानी से बुढ़ापे तक दोस्ती को बरकरार रखने की कहानी भी है जिसमें सभी स्टार्स के जवानी के दिनों के साथ ही बुढ़ापे की स्थिति का भी वर्णन किया गया है.

Chhichhore Trailer Social Media Reaction: नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे का ट्रेलर देख फैन्स बोले- शानदार, कहा-3 इडियट्स और स्टूडेंट ऑफ द ईयर की आई याद

Chhichhore Trailer Released, Watch Video: फ्रेंडशिप डे के दिन सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे का शानादर ट्रेलर रिलीज, मजेदार कॉमेडी और इमोशन जीत लेगा आपका दिल, देखें वीडियो 

Tags

Advertisement