बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे का नया गाना फिकर नॉट कल रिलीज होने जा रहा है. सॉन्ग रिलीज से पहले फिकर नॉट गाने का टीजर वीडियो जारी किया गया है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे का फिकर नॉट सॉन्ग पहला गाना है. इससे पहले छिछोरे के ट्रेलर, टीजर और पोस्टर्स जारी किए जा चुके हैं. छिछोरे गाने के फिकर नॉट सॉन्ग को बोस्को-सीसर ने कोरियोग्राफ किया है. बोस्को-सीसर की जोड़ी राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता रह चुकी है. बता दें कि सुशांत सिंह, ऋद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर की फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म छिछोरे में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में 90 के दशक से लेकर अब तक की पूरी जर्नी को दिखाया है. सुशांत और श्रद्धा के अलावा, फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर और ताहिर राज भसीन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म छिछोरे पहले 30 अगस्त को ही रिलीज होने जा रही थी, लेकिन 30 अगस्त को ही प्रभास और श्रद्धा की फिल्म साहो भी रिलीज होने जा रही है. मेकर्स फिल्म की कमाई को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए फिल्म छिछोरे की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ाकर 6 सितंबर कर दी गई है.
छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं जो कि इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल का निर्देशन कर चुके हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर साबित हुई थी और अब छिछोरे से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. छिछोरे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. इसमें सभी स्टार कास्ट के जवानी और बुढ़ापे दोनों को दिखाया गया है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…