Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chhichhore Release Date Extends To September 6: अब बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगा प्रभास की साहो और सुशांत सिंह-श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे के बीच महामुकाबला, जानें नई रिलीज डेट

Chhichhore Release Date Extends To September 6: अब बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगा प्रभास की साहो और सुशांत सिंह-श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे के बीच महामुकाबला, जानें नई रिलीज डेट

Chhichhore Release Date Extends To September 6: एक्टर प्रभास और सुशांत सिंह राजपूत - श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे की बॉक्स ऑफिस पर क्लैश टाल दिया गया है. दरअसल फिल्म छिछोरे का रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. फिल्म छिछोरे अब 6 अगस्त को रिलीज होगी, जो कि पहले 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी. बता दें कि फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
actor prabha movie saaho will not clash sushant Singh Rajput and Shraddha Kapoor starrer Chhichhore at box office
  • August 5, 2019 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे का धमाकेदार ट्रेलर कल फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज कर दिया गया है. छिछोरे के ट्रेलर के साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. फिल्म छिछोरे अब 6 सितंबर रिलीज होने जा रही है. यानि अब बॉक्स ऑफिस पर छिछोरे वर्सेज साहो का मुकाबला टल गया है. दरअसल, इससे पहले फिल्म छिछोरे 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी और इसी दिन प्रभास की फिल्म साहो भी रिलीज हो रही है. अगर फिल्म की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ती तो बाक्स ऑफिस पर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता.

छिछोरे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे. छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं. बता दे 30 अगस्त को श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म साहो रिलीज होने जा रही. पहले साहो 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के चलते मेकर्स ने साहो की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए 30 अगस्त कर दिया.

30 अगस्त को साहो के अलावा, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना और छिछोरे रिलीज होे जा रही है लेकिन अगर छिछोरे की रिलीज डेट आगे बढ़ जाती है तो फिर 30 अगस्त को साहो का सिर्फ मेड इन चाइना से ही बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला होगा. 

Chhichhore Trailer Celebrity Reaction: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे के ट्रेलर को देख बॉलीवुड सेलेब्स ने कहा-सुपरहिट

Chhichhore Trailer Review: दंगल के बाद नितेश तिवारी अब छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा के जरिये दोस्ती और प्यार की मिसाल करेंगे पेश

Tags

Advertisement