बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 30 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा कपूर की ही फिल्म साहो से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने जा रही है. लेकिन अब खबर ये आ रही है कि मेकर्स छिछोरे की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं. छिछोरे अब 6 सितंबर को रिलीज हो सकती है जैसी खबरें आ रही है. अब छिछोरे का बॉक्स ऑफिस पर साहो से नहीं बल्कि विद्युत जामवाल की फिल्म साहो से मुकाबला होगा.
छिछोरे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे. छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं जो कि इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल का निर्देशन कर चुके हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर साबित हुई थी और अब छिछोरे से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. दो दिन बाद छिछोरे का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर आमिर खान ने देख लिया है और उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की है.
आपको बता दे 30 अगस्त को श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म साहो रिलीज होने जा रही. पहले साहो 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के चलते मेकर्स ने साहो की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए 30 अगस्त कर दिया. 30 अगस्त को साहो के अलावा, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना और छिछोरे रिलीज होे जा रही है लेकिन अगर छिछोरे की रिलीज डेट आगे बढ़ जाती है तो फिर 30 अगस्त को साहो का सिर्फ मेड इन चाइना से ही बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला होगा.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…