Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chhapaak and Tanaji Movie clash on Box Office: 10 जनवरी 2020 को होगा दीपिका पादुकोण की छपाक और अजय देवगन की तानाजी के बीच बॉक्स ऑफिस पर महा मुकाबला

Chhapaak and Tanaji Movie clash on Box Office: 10 जनवरी 2020 को होगा दीपिका पादुकोण की छपाक और अजय देवगन की तानाजी के बीच बॉक्स ऑफिस पर महा मुकाबला

Chhapaak Tanaji Movie clash on Box Office: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक और अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को क्लैश कर रही है. दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. वहीं तानाजी: द अनसंग वॉरियर भी 10 जनवरी 2020 को ही रिलीज हो रही है.

Advertisement
Deepika Padukone film Chhapak and Ajay Devgn movie Tanaji will be clash on Box Office on 10th January 2020
  • March 25, 2019 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. दीपिका के फर्स्ट लुक के साथ ही एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक छपाक की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी. वहीं अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर भी 10 जनवरी 2020 को ही रिलीज हो रही है. यानि दीपिका की छपाक अजय देवगन की फिल्म तानाजी को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही हैं. अब अगले साल की शुरूआत में यानि 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की छपाक और अजय देवगन की तानाजी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा.

जी हां साल 2020 की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है- छपाक और तानाजी द अनसंग वॉरियर. दरअसल, अजय देवगन ने कल ही अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी 0 अनसंग वॉरियर की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने रिलीज के बारे में बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा था – नए साल की शुरुआत मेरे साथ. तानाजी द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

वहीं आज मेघना गुलजार ने भी छपाक की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है, जो कि अजय देवगन की फिल्म तानाजी को क्लैश कर रही है. जहां एक ओर अजय देवगन की फिल्म 17th सेन्च्युरी के मराठा योद्धा की एतिहासिक कहानी पर आधारित है. वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है.

https://youtu.be/Q3_DIKLZhMc

छपाक से दीपिका पादुकोण के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने बाद ही फैन्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. वहीं तानाजी द अनसंग वॉरियर का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है. तानाजी के फर्स्ट लुक पोस्टर में अजय देवगन मुंह पर कपड़ा बांधे शत्रु पर हमला करते दिख रहे थे. तानाजी से सामने आए अजय देवगन के फर्स्ट लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगी कि बॉक्स ऑफिस पर आखिर कौन सी फिल्म दर्शकों के दिल को ज्यादा जीतने में कामयाब होती है. 

https://youtu.be/RqDRlNYCHDw

Deepika Padukone Chhapaak First Look Review: ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित दीपिका पादुकोण की छपाक

Taanaji The Unsung Warrior Release Date: अजय देवगन – सैफ अली खान की फिल्म तानाजी की रिलीज डेट का ऐलान

Tags

Advertisement