बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ मिर्जापुर एक्टर विक्रांत मैसी नजर आने वाले हैं. फिल्म छपाक की मुंबई में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी शूरू हो गई है. हाल ही में फिल्म की पूरी टीम दिल्ली में पहला शेड्यूल खत्म कर मुंबई लौटी है. दिल्ली में फिल्म की लगभग आधी शूटिंग पूरी कर ली गई है. खबर है कि दीपिका पादुकोण ने मुंबई में फिल्म के आगे का शूट शुरू कर दिया है. बता दें कि दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
कुछ दिन पहले ही छपाक की दिल्ली शूटिंग खत्म हुई है. इस बात की जानकारी खुद मेघना गुलजार ने ट्वीट कर दी थी. इसके साथ ही उन्होंने पूरी छपाक टीम के साथ एक फोटो भी शेयर की है. अब खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने मुंबई में छपाक के आगे की शूटिंग शुरू कर दी है. इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के Kiss का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
छपाक की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी एक -दूसरे को छत पर खुलेआम किस करते हुए नजर आ रहे हैं. दीपिका – विक्रांत का यह किसिंग वीडियो शूटिंग के दौरान का है. देखते ही देखते दीपिका और विक्रांत का किस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.
इसके अलावा छपाक से दीपिका पादुकोण का एक ओर वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूल गर्ल के लुक में नजर आ रही हैं. इसमें दीपिका एकदम स्कूल गर्ल की तरह लग रही है. उन्हें एक झलक में पहचानना तक मुश्किल हो रही है.
बता दें कि फिल्म छपाक में दीपिका पागुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. खुद को लक्ष्मी अग्रवाल की तरह बनाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. वहीं फिल्म में विक्रांत मैसी एक समाजसेवक के रोल में नजर आएंगे.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…