बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी इन दिनों अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण ने छपाक का दिल्ली शेड्यूल खत्म कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद मेघना गुलजार ने ट्वीट कर दी है. जी हां मेघना गुलजार छपाक टीम के साथ फोटो शेयर करते हुए फर्स्ट शेड्यूल रैपअप की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है. हाल है में दीपिका पादुकोण भी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं. बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. वहीं विक्रांत मैसी फिल्म में एक साजाजिक कार्यकर्ता का रोल प्ले करते दिखेंगे. हाल ही में फिल्म छपाक से दीपिका पादुकोण का ऑफिशियल फर्स्ट लुक शेयर किया गया था, जिसमें दीपिका को पहचानना मुश्लिक था. इस फर्स्ट लुक पोस्टर में दीपिका का फिल्म में एसिड अटैक के बाद का लुक आउट किया गया था.
इसके अलावा फिल्म छपाक के सेट से दीपिका पादुकोण के कई वीडियोज भी सामने आ चुके हैं, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण लक्ष्मी अग्रवाल के लुख में एक मार्किट में खड़ी नजर आई थीं. इस वीडियो में दीपिका विक्रांत के साथ बाइक पर बैठकर आती नजर आ रही थी. इसके बाद विक्रांत कुछ लेने चले जाते हैं और दीपिका वहीं खड़ी रह जाती हैं.
इसके अलावा छपाक से दीपिका का एक ओर वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका स्कूल यूनिफॉर्म पहने स्कूल गर्ल के लुक में नजर आ रही हैं. इसमें दीपिका एकदम स्कूल गर्ल की तरह लग रही है. उन्हें एक झलक में पहचानना तक मुश्किल हो रही है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…