Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chhapaak Delhi schedule wraps up: दीपिका पादुकोण ने पूरी की छपाक के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग, सेट से सामने आईं फोटोज

Chhapaak Delhi schedule wraps up: दीपिका पादुकोण ने पूरी की छपाक के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग, सेट से सामने आईं फोटोज

Chhapaak Delhi schedule wraps up: मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक का दिल्ली शेड्यूल खत्म हो गया है. दिल्ली शेड्यूल के साथ ही फिल्म की आधी शूटिंग भी खत्म हो गई है. फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. बता दें कि फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
deepika padukone Vikrant massey wraps up delhi schedule of meghna meghna gulzar movie chhapaak
  • April 23, 2019 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी इन दिनों अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण ने छपाक का दिल्ली शेड्यूल खत्म कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद मेघना गुलजार ने ट्वीट कर दी है. जी हां मेघना गुलजार छपाक टीम के साथ फोटो शेयर करते हुए फर्स्ट शेड्यूल रैपअप की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है. हाल है में दीपिका पादुकोण भी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं. बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. वहीं विक्रांत मैसी फिल्म में एक साजाजिक कार्यकर्ता का रोल प्ले करते दिखेंगे. हाल ही में फिल्म छपाक से दीपिका पादुकोण का ऑफिशियल फर्स्ट लुक शेयर किया गया था, जिसमें दीपिका को पहचानना मुश्लिक था. इस फर्स्ट लुक पोस्टर में दीपिका का फिल्म में एसिड अटैक के बाद का लुक आउट किया गया था. 

इसके अलावा फिल्म छपाक के सेट से दीपिका पादुकोण के कई वीडियोज भी सामने आ चुके हैं, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण लक्ष्मी अग्रवाल के लुख में एक मार्किट में खड़ी नजर आई थीं. इस वीडियो में दीपिका विक्रांत के साथ बाइक पर बैठकर आती नजर आ रही थी. इसके बाद विक्रांत कुछ लेने चले जाते हैं और दीपिका वहीं खड़ी रह जाती हैं.

इसके अलावा छपाक से दीपिका का एक ओर वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका स्कूल यूनिफॉर्म पहने स्कूल गर्ल के लुक में नजर आ रही हैं. इसमें दीपिका एकदम स्कूल गर्ल की तरह लग रही है. उन्हें एक झलक में पहचानना तक मुश्किल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BwcPYiaBfa2/?utm_source=ig_embed

Ranveer Singh Deepika Padukone Photo Video: दीपिका पादुकोण के प्यार का ऐसा रणवीर सिंह पर चढ़ा फितूर की भरी महफिल में हाथ में थामी उनकी सैंडल

Jhanvi Kapoor Looks Like Sridevi: जाह्नवी कपूर बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी पर गई हैं, हाल के फोटो देते हैं इसका सबूत

Tags

Advertisement