• होम
  • मनोरंजन
  • Chhaava: रिलीज से पहले बिके 2 लाख टिकट्स, उधर विक्की कौशल ने कर दी बीवी कटरीना की तारीफ!

Chhaava: रिलीज से पहले बिके 2 लाख टिकट्स, उधर विक्की कौशल ने कर दी बीवी कटरीना की तारीफ!

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’की एडवांस बुकिंग ज़ोरों पर है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने वाली है। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान विक्की के बताया कि कटरीना का फिल्म इंडस्ट्री से होना उनकी लाइफ को किस तरह आसान बनाता है.

Chhaava, Vicky Kaushal, Katrina kaif
  • February 12, 2025 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’की एडवांस बुकिंग ज़ोरों पर है। यह पीरियड ड्रामा फिल्म 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हो रही है और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने वाली है। वहीं सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक ‘छावा’ के 2,12,581 टिकट बिक चुके हैं और फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली है। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान विक्की के बताया कि कटरीना का फिल्म इंडस्ट्री से होना उनकी लाइफ को किस तरह आसान बनाता है.

विक्की कौशल का किरदार

‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। इस दौरान एक्टर ने बताया कि फिल्म के लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा, जिसमें 12 घंटे की शूटिंग के साथ 2 घंटे की एक्शन रिहर्सल और ट्रेनिंग शामिल थी। इस शेड्यूल के चलते उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के लिए बेहद कम समय मिल पाता था। एक्टर ने बताया, “कई बार मैं घर पर शांत रहता था, क्योंकि दिमाग फिल्म और किरदार में ही उलझा रहता था।” उन्होंने कहा कि शुक्र है कि कैटरीना फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वे इस स्थिति को समझती हैं।

कब हो रही रिलीज

सामने आई रिपॉर्ट के अनुसार ब्लॉक सीटों को जोड़ने पर यह एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 7.52 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि एडवांस बुकिंग का कुल कलेक्शन 10 करोड़ रुपये तक जा सकता है। आगरा ऐसा यह आंकड़े फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बना सकते हैं। वहीं अब देखना होगा कि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं…? संसद में जया बच्चन का छलका दर्द, सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप