Chetan Bhagat #MeToo: दिल्ली के एक लिट्रेचर फेस्ट में पहुंचे जाने माने लेखक चेतन भगत ने खुदपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंन बताया कि जब उनपर ये आरोप लगे तो उन्होंने पत्नी अनूषा भगत से उन्हें छोड़कर जाने को कह दिया.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. जाने माने लेखक चेतन भगत पर एक महिला पत्रकार द्वारा मीटू मूवमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद से वे चर्चा में हैं. दिल्ली के एक लिट्रेचर फैस्ट में पहुंचे चेतन भगत ने मीटू मुहिम और देश की मौजूदा राजनीति पर खुलकर अपनी बात रखी. चेतन ने कहा कि जब मुझपर ये आरोप लगे तो मेरी पत्नी अनूषा बुरी तरह बिखर रही थी तो मैंने उससे कहा कि तुम मेरा साथ छोड़ दो. लेकिन मेरी पत्नी ने कहा कि हम दोनों शिव और पार्वती हैं. मैं तुम्हें नहीं छोड़ने वाली हूं. मुश्किल वक्त में जो आपके साथ रहे वही हीरा है. उन्होंने बताया कि मेरी शादी के बीस साल बीत चुके हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे अहसास हुआ कि मैं कितना बेवकूफ था जो किसी और महिला से बात कर रहा था. उन्होंने बताया कि मैंने उस महिला से जाकर माफी मांगी. हालांकि उन्होंने दूसरी महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया.
बता दें कि एक महिला के साथ चेतन भगत की चैट का स्क्रीशॉट खूब वायरल हुआ था और उसी चैट को लेकर उनपर मीटू के तहत यौन शोषण के आरोप लगे थे. जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी थी. चेतन भगत ने हाफ गर्लफ्रेंड, 2 स्टेट्स, 3 इडियट्स, काई पो चे, किक, हैलो जैसी कई किताबें लिखी हैं. उनकी कई किताबों पर फिल्म भी बनी है.