Cheslie Kryst Suicide नई दिल्ली, Cheslie Kryst Suicide मिस अमेरीका 2019 रही चेस्लि क्रिस्ट ने 60 मंज़िला ईमारत से कूद कर बेहद संदिग्ध तरीके से सुसाइड कर ली. 30 वर्षीय क्रिस्ट की संदिग्ध मौत से सभी शॉक्ड है. तो वहीँ वर्ष 2021 में भारत से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज़ संधु ने भी […]
नई दिल्ली, Cheslie Kryst Suicide मिस अमेरीका 2019 रही चेस्लि क्रिस्ट ने 60 मंज़िला ईमारत से कूद कर बेहद संदिग्ध तरीके से सुसाइड कर ली. 30 वर्षीय क्रिस्ट की संदिग्ध मौत से सभी शॉक्ड है. तो वहीँ वर्ष 2021 में भारत से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज़ संधु ने भी शोक जताया है.
वाशिंगटन से मिस अमेरिका का खिताब अपने नाम करने वाली चेस्लि पेशे से वकील है. खबर के मुताबिक चेस्लि ने 60 मंज़िला ईमारत के 29वी मंज़िल से कूद कर जान दे दी. इस खबर से पूरी दुनिया सदमे में है. आपको बता दें, चेस्लि ने भारत से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज़ सिंधु का इंटरव्यू भी लिया था. उन्होंने हरनाज़ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की थी. उनकी मृत्यु की खबर पर मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ सिंधु ने भी दुःख जताया है.
रविवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट (अमरीकी समय अनुसार) पर उन्होंने मैनहैटन की एक बिल्डिंग से छलांग लगा ली. इस बिल्डिंग में उनका अपार्टमेंट 9वे फ्लोर पर स्थित था. हालाँकि उन्होंने ऐसा क्यों किया इस पर अबतक कोई भी खबर नहीं है. उनके शव का पोस्मार्टम किया जा रहा है साथ ही उनकी आत्महतया की भी जांच की जा रही है.
मिस अमेरिका 2019 रहने वाली चेस्लि की मौत की खबर सुनके हरनाज़ ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी और अपनी एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में दुःख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘ये दिल तोड़ने वाली खबर है. विशवास नहीं होता आप हमेशा से कई लोगों के लिए एक प्रेरणा थी.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर