मुंबई: ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी बैक तो बैक फिल्मों में नज़र आ रही है. वहीं हाल में में खबर आई है कि तृप्ति डिमरी जल्द ही और शाहिद कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ में नजर आने वाली हैं। यह पहली बार होगा जब शाहिद और तृप्ति बड़े पर्दे पर साथ काम करेंगे।
‘अर्जुन उस्तरा’ स्वतंत्रता के बाद के समय की कहानी है, जो अंडरवर्ल्ड के बैकग्रॉउंड पर बेस्ड होगी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले से ही शुरू हो चुका है और 6 जनवरी 2025 से फिल्म फ्लोर पर जाएगी। फिल्म के लिए एक ग्रैंड सेट तैयार किया जा रहा है, जो विशाल भारद्वाज के अनोखे विजन को साकार करेगा। इसके साथ ही बता दें निर्माताओं का प्लान है कि फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी कर 2025 में इसे शानदार तरीके से रिलीज किया जाए। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि फिल्म में एक्शन के साथ-साथ तृप्ति और शाहिद के बीच केमिस्ट्री भी देखने को मिलने वाली हैं.
साल 2024 तृप्ति डिमरी के करियर का खास साल रहा। उन्होंने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, ‘बैड न्यूज’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ी। तृप्ति की दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें IMDb की टॉप-रेटेड अभिनेत्रियों में शामिल किया। बता दें शाहिद कपूर पहले ही विशाल भारद्वाज के साथ ‘हैदर’ और ‘कमीने’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। अब इस फिल्म में तृप्ति के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों के लिए काफी दिलचप्स होगा।
तृप्ति डिमरी इन दिनों बॉलीवुड में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं। बड़े प्रोजेक्ट्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। अब देखना होगा कि ‘अर्जुन उस्तरा’ में शाहिद और तृप्ति की जोड़ी क्या कमाल दिखाती है।
ये भी पढ़ें: कौन है वो बॉलीवुड की सिंगर जो श्रेया घोषाल से भी ज़्यादा अमीर, नेटवर्थ 210 करोड़
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…