Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chehre Movie Emraan Hashmi Look: अमिताभ बच्चन के बाद चेहरे मूवी से सामने आया इमरान हाशमी का सस्पेंस से भरा लुक

Chehre Movie Emraan Hashmi Look: अमिताभ बच्चन के बाद चेहरे मूवी से सामने आया इमरान हाशमी का सस्पेंस से भरा लुक

Chehre Movie Emraan Hashmi Look: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म चेहरे से इमरान हाशमी का लुक सामने आया है. हाल ही में फिल्म चेहरे से अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया था. बता दें कि थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे अगले साल 21 फरवरी 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. 

Advertisement
Emraan Hashmi's look from mystery thriller #Chehre.
  • June 22, 2019 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे काफी समय से सुर्खियों में छाई रहती है. इस बीच फिल्म चेहरे से इमरान हाशमी का लुक सामने आया है. हाल ही में इमरान हाशमी से पहले फिल्म चेहरे से अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया है. फिल्म चेहरे के लुक फोटो में अमिताभ बच्चन काफी अलग नजर आ रहे थे. बता दें कि बिग बी और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे सामने आए थे. इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे अगले साल 21 फरवरी 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

दरअसल, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म चेहरे से इमरान हाशमी का लुक शेयर किया है. फिल्म चेहरे के सेट से सामने आई इमरान हैशमी के लुक की बात करें तो इस फोटो में इमरानी हाशमी का सीरियल लुक सामने आया है. फिल्म चेहरे के सेट से सामने आई इस फोटो में इमरान हाशमी कंधों पर फैदर की स्टॉर डाले दिख रहे हैं और चेहरे पर सीरियस लुक भी नजर आ रहा है. फिल्म चेहरे में इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन के रोल में नजर आएंगे, वहीं अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ट वकील के रोल में नजर आएंगे.

इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है. फिल्म चेहरे में कृति खरबंदा, रेहा चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में चेहरे के सेट से अमिताभ बच्चन का लुक भी सामने आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन को पहचान पाना बिलकुल मुश्किल हो रहा था. शायद ही पहले कभी अमिताभ बच्चन को इस अंदाज में देखा गया होगा.

Amitabh Bachchan Ayushmann Khurrana Movie Gulabo Sitabo: अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो के सेट पर इस कारण बढ़ाई गई सुरक्षा

John Abraham In Thala Ajith FilmVedalam Hindi Remake: जॉन अब्राहम थाला अजित कुमार की तमिल फिल्म वेदलाम के हिंदी रीमेक में आएंगे नजर

Tags

Advertisement