Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chehre Movie Amitabh Bachchan First look: इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक रिवील

Chehre Movie Amitabh Bachchan First look: इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक रिवील

Chehre Movie Amitabh Bachchan First look: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे का पहला लुक सामने आ चुका है. इस लुक में अमिताभ सफेद ढ़ाढी में दमदार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही होगी. 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Chehre-Movie-Amitabh-Bachch
  • May 12, 2019 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फिल्म चेहरे का पहला लुक सामने आ चुका है. इस फिल्म का पहले लुक में सिर्फ अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. सफेद ढ़ाढी में अमिताभ काफी अलग दिख रहे हैं. इस लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद पंडित कर रहे हैं. आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट की निर्देशन इस फिल्म का निर्माण हो रहा है. 21 फरवरी को ये फिल्म रिलीज होगी.

फिल्मी पर्दे पर एक साथ पहली बार इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन काम करेंगे. इस फिल्म का पहले लुक के बाद इमरान हाशमी के पहले लुक का फैन्स इंतजार  कर रहे हैं. इनकी जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करेंगे ये तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद तय होगा. फिलहाल इस फिल्म की क्या स्टोरी होगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं  हैं.

अमिताभ  बच्चन और इमरान हाशामी ने बॉलीवुड में कई सुपहिट फिल्मों में काम किया हआ है.  हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म बदला में नजर आए थे. ये फिल्म महिला दिवस के अवसर पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई तो नहीं की लेकिन इस तापसी पन्नु और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. 

वही अगर इमरान हाशमी की बात करें तो हाल ही में इमरान फिल्म चीट इंडिया में नजर आए थे. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई तो नहीं की, लेकिन इस फिल्म में इमरान को काफी पसंद किया गया. 

इमरान को पहले सीरियल किसर के नाम से जाना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे अलग-अलग तरह की फिल्में करके इमरान ने अपनी छवि को बदला है. फिल्म हमारी अधुरी कहानी में तो इमरान ने कमाल मचा दिया था. इस फिल्म में इनको काफी पसंद किया गया था. इससे पहले इमरान को फिल्म मर्डर, आशिक बनाया आपने जैसी फिल्मों से सीरियल किसर का नाम  इनको मिला. इन सभी फिल्मों में वह अपनी फिल्मों में हिरोइन को किस करती हुई नजर आते हैं. 

Chehre Movie Amitabh Bachchan First look: इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक रिवील

Chehre Movie Amitabh Bachchan First look: इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक रिवील

 

Tags

Advertisement