संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर करणी सेना ने काफी विवाद खड़ा किया था. इसके बावजूद यह फिल्म रिलीज हो गई. इसका घूमर डांस काफी पसंद किया जा रहा है. बॉस्केटबॉल मैच के दौरान चीयर लीडर्स ने घूमर डांस किया तो दीपिका पादुकोण खुद को शेयर करने से नहीं रोक पाईं.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत को लेकर करणी सेना ने बवाल तो किया लेकिन उसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग ना सिर्फ फिल्म बल्कि पद्मावत के गाने को भी खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में बॉस्केट बॉल मैच के दौरान अमेरिकी और भारतीय चीयर लीडर्स ने पद्मावत के गाने घूमर पर डांस किया. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद लोगों का जोश और उत्साह देखने लायक था. घूमर गाने पर डांस करते हुए चीयर लीडर्स का वीडियो देखकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी इतनी खुश हुईं कि उन्होंने नेशनल बॉस्केट बॉल एसोसिएशन का घूमर डांस वीडियो अपने वाल से भी शेयर किया.
गौरतलब है कि करणी सेना ने पिछले दिनों घूमर गाने पर डांस करने को लेकर स्कूल पर हमला कर दिया था और वहां तोड़फोड़ की थी. राजस्थान में भी स्कूलों ने घूमर गाने को किसी भी कार्यक्रम में बजाने पर रोक लगा दी गई थी. खैर जो भी हो फिलहाल पद्मावत के लिए सबकुछ ठीक जा रहा है.लोगों पर करणी सेना को कोई खास असर हो नहीं रहा. फिल्म की कमाई 150 करोड़ के पास पहुंच गई है.
बता दें कि फिल्म पद्मावत की रिलीज रोकने के लिए करणी सेना ने उग्र प्रदर्शन किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को आदेश दिया था कि फिल्म का प्रदर्शन नहीं रुकना चाहिए. 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई. इसी दिन करणी सेना ने हंगामा किया और इसके बाद मामला शांत हो गया. 25 जनवरी को करणी सेना ने फिल्म के विरोध में गुरुग्राम में एक स्कूल की बस पर हमला कर दिया था जिसके बाद करणी सेना का समर्थन कर रहे लोगों ने भी उसकी आलोचना शुरू कर दी थी.
Video: अमृता अरोड़ा ने काटा लिंग शेप का केक और मलाइका ने कहा कंठ तक खा तो लोगों ने कहा शर्म करो
विवेक अग्निहोत्री की नसीहत से भड़कीं स्वरा भास्कर ने पूछा- क्या मुझे बस्तर जाकर रेप कराना चाहिए ?